Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsThe term of the block chiefs will end today SDM will be the administrator

आज खत्म हो जाएगा ब्लाक प्रमुखों का कार्यकाल, एसडीएम होंगे प्रशासक

Gorakhpur News - गोरखपुर। मुख्य संवाददाता गोरखपुर जनपद के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख का...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 17 March 2021 03:53 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता

गोरखपुर जनपद के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य और ब्लॉक प्रमुख का कार्यकाल बुधवार को खत्म हो जाएगा। इन ब्लॉक प्रमुख की जगह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 संपन्न होने तक के लिए प्रशासक तैनात किए जाएंगे। इन प्रशासकों को सभी वित्तीय एवं प्रशासनिक दोनों ही अधिकार मिलेंगे। शासन ने क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ब्लॉक प्रमुख के लिए संबंधित तहसील के एसडीएम को प्रशासक के तौर पर जिम्मेदारी देने का निर्णय लिया है।

हालांकि जिले में दो ब्लाक प्रमुख के पद गोला और कौड़ीराम का कार्यकाल 02 जून को समाप्त होगा। इन दोनों को छोड़ कर शेष सभी ब्लाक प्रमुख का कार्यकाल 17 मार्च बुधवार को पूर्ण हो जाएगा। डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने कहा कि उनकी जगह प्रशासक तैनात किए जाएंगे। ये प्रशासक चुनाव संपन्न होने तक इस पद से जुड़े सभी कार्यों को करेंगे। गोरखपुर में पिपराइच, भटहट, चरगांवा, जंगल कौड़िया, भरोहिया, कैम्पियरगंज, पाली, सहजनवा, पिपरौली, खजनी, बेलघाट, उरुवा, खोराबार, बड़हलगंज, गगहा, बांसगांव, सरदारनगर, ब्रह्मपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ब्लाक प्रमुख की प्रथम बैठक 18 मार्च 2016 को हुई थी।

नए सिरे से आरक्षण के लिए गाइड लाइन आज

हाईकोर्ट के निर्णय के बाद नई आरक्षण सूची तैयार करने को लेकर मंगलवार की शाम तक जिले में नई गाइड लाइन का इंतजार होता रहा। विकास भवन में काफी संख्या में विभिन्न पदों के लिए ताल ठोकने वाले दावेदार चक्कर काटते दिखे। फिलहाल अब शासन की तरफ से बुधवार की शाम तक गाइडलाइन जारी हो जाने की उम्मीद है। इसके बाद आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया शुरू होगा। गाइड लाइन के मुताबिक पहले अनंतिम सूची प्रकाशित होगी। उस पर आपत्ति मांगी जाएगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन कर शासन को रिपोर्ट भेजा जाएगा।

60 फीसदी सीटों पर आरक्षण बदलाव की उम्मीद

हाईकोर्ट के निर्देश पर अब 2015 को आधार वर्ष मान कर आरक्षण का निर्धारण होगा। नई आरक्षण सूची बड़े बदलाव की उम्मीद है। मंगलवार को दिन भर चले जोड़ गणित के बाद नतीजा निकला की तकरीबन 60 फीसदी सीटों पर आरक्षण बदल जाएगा। ऐसे में जिन दावेदारों ने तैयारियां तेज कर दी थी निराश हैं। जिन्होंने उम्मीद छोड़ दिया था अब नई ऊर्जा के साथ ताल ठोक रहे हैं। सभी को नई सूची का इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें