मां को पीटने पर बेटे ने की थी पत्नी की पिटाई

सिकरीगंज के महुई गांव में एक महिला की पिटाई की वायरल वीडियो की जांच के लिए सिकरीगंज इंस्पेक्टर ने महिला और आरोपी युवक के माता-पिता को थाने पर बुलाकर पूछताछ की। वायरल वीडियो पड़ोसी ने वीडियो बनाकर...

हिन्दुस्तान संवाद  सिकरीगंज Sun, 15 April 2018 08:30 PM
share Share
Follow Us on

सिकरीगंज के महुई गांव में एक महिला की पिटाई की वायरल वीडियो की जांच के लिए सिकरीगंज इंस्पेक्टर ने महिला और आरोपी युवक के माता-पिता को थाने पर बुलाकर पूछताछ की।

वायरल वीडियो
पड़ोसी ने वीडियो बनाकर कर दिया था वायरल 
जांच के लिए एसओ ने दोनों पक्षों को बुलाया 

महिला ने बताया कि सास-बहू के बीच विवाद हो रहा था इस बीच उसके पति आ गए और उन्होंने उसकी पिटाई कर दी। एक युवक ने पिटाई की वीडियो बना ली और उसे वायरल कर दिया। इंस्पेक्टर अवधेश प्रसाद सिंह ने कार्रवाई के लिए पूछा तो महिला ने मना कर दिया। 
महुई गांव के इन्द्रजीत मल्ल की पत्नी पूजा सिंह की पिटाई का एक वीडियो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अधिकारियों ने इसे संज्ञान में लेते हुए जांच का निर्देश दिया था। जांच में पता चला कि यह वीडियो में पति अपनी पत्नी को पीट रहा है। दो महीने पहले भी पति ने पत्नी की पिटाई की थी। पत्नी ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। तीन दिन पहले भी पति ने महिला को पीटा था इसका वीडियो वायरल हो गया था।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें