Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरThe newly constructed overhead tank collapses in the treasurer of Geraikhpur injures two laborers

गाेरखपुर के खजनी में नवनिर्मित ओवरहेड टैंक ढहा, दो मजदूर घायल

गोरखपुर खजनी थाना क्षेत्र स्थित डोडो गांव में जल निगम द्वारा बनवाया गया ओवरहेड टैंक रविवार की आधी रात के बाद पानी भरने के दौरान भरभराकर ढह गया। बगल में सोए दो मजदूर घायल हो गए। ओवरहेड टैंक गिरने की...

हिन्‍दुस्‍तान टीम गोरखपुरTue, 10 Oct 2017 12:29 PM
share Share

गोरखपुर खजनी थाना क्षेत्र स्थित डोडो गांव में जल निगम द्वारा बनवाया गया ओवरहेड टैंक रविवार की आधी रात के बाद पानी भरने के दौरान भरभराकर ढह गया। बगल में सोए दो मजदूर घायल हो गए। ओवरहेड टैंक गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि गहरी नींद सो रहे ग्रामीण जाग गए और दहशत में इधर-उधर भागने लगे। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

डोडो गांव ग्राम पंचायत में नागरिकों को पीने का शुद्ध पानी आपूर्ति करने के लिए एक करोड़ 57 लाख 17 हजार रुपये की परियोजना शुरू कराई गई थी। इस ग्रामपंचायत के के धाँधूपार टोले पर ओवरहेड टैंक बनवाया गया था। 8 अक्तूबर की रात में ओवरहेड टैंक का ट्रायल किया जा रहा था। रात में ही ओवरहेड टैंक में पानी भरा जाने लगा। तकरीबन डेढ़ लाख लीटर के ओवरहेड टैंक में आधा पानी भरा था कि 3:30 बजे वह भरभरा कर ढह गया। ओवरहेड टैंक के बगल में सोए ठेकेदार के दो मजदूर अजय और सुधाकर घायल हो गए।

ओवरहेड टैंक गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा गांव नींद से जाग गया। दहशतजदा ग्रामीण भागकर ओवरहेड टैंक के पास पहुंचे। ग्रामप्रधान प्रतिनिधि प्रहृलाद पांडेय ने 100 नम्बर डायल कर घटना की सूचना पुलिस को दी। उन्होंने एम्बुलेन्स बुलवाया और दोनों घायलो को प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र खजनी पहुंचवाया। डाक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 
......
ओवरहेड टैंक की गुणवत्ता खराब होने की हुई थी शिकायत
ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान प्रतिनिधि प्रह्लाद पांडेय ने ओवरहेड टैंक की गुणवत्ता ठीक न होने की शिकायत जेई दिलीप कुमार व ऐई बीके सिंह तथा जलनिगम के उच्चाअधिकारीयो से कई बार की थी। यह भी शिकायत की थी कि निर्माण के दौरा घटिया मैटेरियल इस्तेमाल हो रहा है। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
........
ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज 
खजनी थानेदार ने बताया कि जल निगम के जेई वृजकिशोर सिंह की तहरीर पर अमित कांस्ट्रेक्शन, न्यू शक्ति नगर कालोनी गांधी नगर बस्ती के संचालक दिनेश चंद्र त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनके खिलाफ धारा 409 और 338 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
.....
ठेकेदार की मनबढ़ई से डरते थे अधिकारी!
ओवरहेड टैंक गिरने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विभागीय अधिशासी अभियन्ता रामअधीन सिंह ने कहा कि इसका निर्माण कराने का ठेका अमित कांट्रेक्टर कम्पनी को मिला था। इसके संचालक दिनेश चन्द्र त्रिपाठी है जो काफी मनबढ़ ठेकेदार हैं। जेई ने जब-जब मैटेरियल चेक करने की कोशिश की तो उन्हें भगा दिया गया। बार-बार ठेकेदार यही कहते थे कि जब बनकर तैयार हो जाएगा तो आइएगा और चेक कर लीजिएगा।
.......
ठेकेदार के साथ याराना निभाते थे अधिकारी
गांव के सत्यम, राधेश्याम, सुजीत, राजकुमार, पन्नेलाल का कहना है कि वे लोग पढ़ने जाते-आते समय देखते थे कि ठेकेदार के पास अधिकारी बैठकर बातें करते थे। हंसते रहते थे। ठेकेदार उनके लिए नाश्ता मंगवाते थे। अधिकारी खा-पीकर चले जाते थे। 
.....
क्यों दर्ज नहीं कराई रिपोर्ट

विभागीय अधिशासी अभियन्ता रामअधीन सिंह से ग्रामीणों ने सवाल किया कि जब जेई को मालूम था कि घटिया निर्माण हो रहा है तो फिर उन्होंने फर्म के खिलाफ मुकदमा क्यों नहीं दर्ज कराया। ग्रामीणों के इस सवाल पर बगले झांकने लगे।
..... 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें