Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsThe miscreants looted 25 thousand cash from a woman going to the bank

बैंक से जा रही महिला से बदमाशों ने 25 हजार नकदी लूटे

Gorakhpur News - बैंक से जा रही महिला से बदमाशों ने 25 हजार नकदी लूटेबैंक से जा रही महिला से बदमाशों ने 25 हजार नकदी लूटे सिकरीगंज। हिन्दुस्तान संवाद सिकरीगंज...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 18 May 2021 10:12 PM
share Share
Follow Us on

सिकरीगंज। हिन्दुस्तान संवाद

सिकरीगंज क्षेत्र के महदेवा बाजार स्थित पूर्वांचल बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही महिला से बदमाशों ने 25 हजार नकदी और चेन लूट ली। दिनदहाड़े वारदात कर बदमाश फरार हो गए। लॉकडाउन में लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। हालांकि पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को संदिग्ध मान रही है।

सिकरीगंज क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी रीता देवी अपने बहनोई बुद्धिराम के साथ मंगलवार को महदेवा बाजार स्थित पूर्वांचल बैंक में रुपये निकालने गईं थी। रुपये निकाल कर वह बाइक से घर जा रहीं थीं। खलड़गा गांव के समीप रीता के बहनोई को रोक कर कुछ लोग मारपीट करने लगे। बहनोई को पिटता देख वह बचाने पहुंच गई। आरोप है कि वह उनका पर्स और चेन छीन कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि सिकरीगंज पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें