Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsThe extent is put corona positive with normal patients

हद है : कोरोना पॉजिटिव को रख दिया सामान्य मरीजों के साथ

Gorakhpur News - कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज और उनको आइसोलेट करने में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बार-बार सामने आ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दो कोरोना संक्रमितों को टीबी अस्पताल में सामान्य मरीजों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 17 May 2020 01:25 AM
share Share
Follow Us on

कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज और उनको आइसोलेट करने में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बार-बार सामने आ रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दो कोरोना संक्रमितों को टीबी अस्पताल में सामान्य मरीजों के साथ अस्पताल में भर्ती कर दिया। एक मरीज ने इसकी शिकायत नगर विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल से कर दी, जिसके बाद विधायक टीबी अस्पताल पहुंच गए।

शुक्रवार को झरना टोला और रजही कैंप के दो युवकों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दोनों मुम्बई से लौटे हैं। शुक्रवार की शाम को रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दोनों को बीआरडी मेडिकल कालेज में शिफ्ट नहीं करा सके। दोनों टीबी अस्पताल में ही भर्ती रहे। शुक्रवार को टीबी अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ रही। 90 बेड का वार्ड फुल था। आईसोलेशन वार्ड में भी सामान्य मरीज भर्ती थे। इन्हीं मरीजों के बीच में दोनों कोरोना पॉजिटिव ने भी रात गुजारी। शनिवार को टीबी अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने नगर विधायक को फोन किया। मरीज ने बताया कि मेरे बगल के बेड पर कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से मुझे भी संक्रमण हो सकता है। दूसरे मरीज भी वार्ड में डरे हुए हैं।

विधायक पहुंचे अस्पताल

दोपहर में नगर विधायक अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने मरीजों से मुलाकात की। इस दौरान मौजूद अस्पताल के प्रभारी डॉ. एके चौधरी से उन्होंने कोरोना संक्रमितों को शिफ्ट न करने की वजह पूछी। इस पर प्रभारी कन्नी काट गए। नगर विधायक ने बताया कि टीबी अस्पताल के डॉक्टरों ने लापरवाही की है। संक्रमितों को सामान्य मरीजों के साथ नहीं रखना चाहिए था।

संक्रमितों के साथ रखे गए निगेटिव युवक का लिया नमूना

कोरोना निगेटिव युवक को लेकर स्वास्थ्य विभाग सचेत हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर बेलघाट के शाहपुर के रहने वाले व्यक्ति का दोबारा नमूना लिया है। उसकी रिपोर्ट रविवार को आने की उम्मीद है। परिवार के 17 लोग अभी भी 100 बेड टीबी अस्पताल में क्वारंटीन हैं। बताया जाता है कि रिपोर्ट के आधार पर विभाग रविवार को फैसला करेगा वे अस्पताल में रहेंगे या फिर उन्हें होम क्वारंटीन की सलाह दी जाएगी।

टीबी अस्पताल में कराया था क्वारंटीन

बुधवार को बेलघाट के शाहपुर के रहने वाले एक व्यक्ति को 100 बेड टीबी अस्पताल में क्वारंटीन कराया गया था। उसी से मिलते-जुलते नाम वाला पीपीगंज के रायपुर का एक अन्य व्यक्ति क्वारंटीन सेंटर में था। रायपुर के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव और शाहपुर के व्यक्ति की निगेटिव निगेटिव आई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो बेलघाट के युवक को एंबुलेंस में बैठाकर बीआरडी मेडिकल कॉलेज लेती गई, जहां वह कोरोना वार्ड में करीब 20 घंटे रहा। जानकारी होने पर आनन-फानन में पीपीगंज के रायपुर के रहने वाले पॉजिटिव मरीज को बीआरडी कॉलेज ले जाया गया। जबकि निगेटिव को 100 बेड टीबी अस्पताल में क्वारंटीन किया गया है।

बोले सीएमओ

नाम एक जैसा लगा इसलिए भ्रम हुआ था। कोई ऐसी चूक नहीं हुई। युवक कोरोना वार्ड में भी अन्य मरीजों से तीन मीटर की दूरी पर पूरी तरह से सुरक्षित रहा। उसका नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

- डॉ. श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें