Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरThe cash box of the stallion shop was robbed on the strength of the gun

तमंचे के बल पर गल्ले की दुकान का कैश बॉक्स लूटा

गोरखपुर के गोला क्षेत्र के नेवास तिराहे पर स्थित गल्ले की दुकान से बाइक सवार तीन बदमाश तमंचे के बल पर कैश बॉक्स लूट कर फरार हो गए। कैश बॉक्स में 25 हजार के आसपास रकम पड़ी हुई थी। घटना की सूचना पर...

Ajay Singh हिन्दुस्तान संवाद , भर्रोह Thu, 1 Jan 1970 05:30 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर के गोला क्षेत्र के नेवास तिराहे पर स्थित गल्ले की दुकान से बाइक सवार तीन बदमाश तमंचे के बल पर कैश बॉक्स लूट कर फरार हो गए। कैश बॉक्स में 25 हजार के आसपास रकम पड़ी हुई थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आसपस की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो बदमाश बाइक समेत जाते हुए कैद मिले। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
सिकरीगंज क्षेत्र के महादेवा बाजार निवासी दीनानाथ की नेवास गांव के तिराहे पर राशव एवं गल्ले की दुकान है। गुरुवार को दिन में तकरीबन 3 बजे वह दुकान पर मौजूद थे। इस दौरान बाइक सवार तीन युवक दुकान पर पहुंचे और पांच सौ रुपये का फुटकर मांगने लगे। दुकानदार ने फुटकर नहीं होने की बात कही। इस पर एक युवक ने दुकानदार की कनपटी पर तमंचा सटा दिया। दूसरा युवक दुकान में रखा कैश बॉक्स उठा लिया। तीनों युवक बाइक से खजनी की तरफ फरार हो गए। शोर मचाने पर जब तक आसपास के लोग पहुंचते वह दूर निकल चुके थे। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो बाइक सवार बदमाश कैद मिले। पुलिस उनकी पहचान कर तलाश में जुट गई है। पीड़ित ने पुलिस को दिए तहरीर में कैश बॉक्स में 25 हजार रुपये रखे होने की जानकारी दी है। गोला कोतवाल संतोष यादव का कहना है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें