कुशीनगर में कार, बाइक को रौंदता ट्रक पान की गुमटी में घुसा
कुशीनगर के कप्तानगंज कस्बे के डीसीएफ चौक पर रविवार को एक बड़ा हादसा बाल-बाल बचा। रामकोला की ओर से बालू लादकर आ रहा बड़ा ट्रक एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर अनियंत्रित होकर बाई ओर मुड़ गया। एक कार व...
कुशीनगर के कप्तानगंज कस्बे के डीसीएफ चौक पर रविवार को एक बड़ा हादसा बाल-बाल बचा। रामकोला की ओर से बालू लादकर आ रहा बड़ा ट्रक एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर अनियंत्रित होकर बाई ओर मुड़ गया। एक कार व बाइक को रौंदते हुए ट्रक पान की गुमटी में घुस गया। संयोग अच्छा रहा कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रामकोला की तरफ से बालू लदा ट्रक तेज गति से आ रहा था। ट्रक डीसीएफ चौराहे पर पहुंचा कि साइकिल से सड़क पार कर रहे व्यक्ति को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बाईं ओर मुड़ गया। सबसे पहले ट्रक लोके के मोटे पाए पर लगाए गए बड़े बोर्ड से टकराया। इससे बोर्ड तो धराशाई हो गया, उसका एंगल ट्रक में ही फंस गया। इससे ट्रक की रफ्तार कम हुई और बावजूद इसके ट्रक वहीं खड़ी मारुति कार व एक बाइक को अपनी चपेट में लेते हुए पान की गुमटी को ध्वस्त कर दिया। गुमटी के ठीक पीछे पेड़ होने के कारण गुमटी तोड़ने के बाद ट्रक पेड़ से भिड़कर रुक गया।
मची अफरा तफरी
इस हादसे के बाद चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। लोग बदहवाश होकर इधर-उधर भागने लगे। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। संयोग अच्छा था कि जिस समय घटना हुई उस समय चौराहे पर भीड़-भाड़ नहीं थी। जबकि आम तौर पर चौराहे पर भीड़ लगी रहती है।
चंद सेकेंड पहले ही गुमटी से निकला था ब्रजेश
जिस पान की गुमटी में घुसकर ट्रक ने क्षतिग्रस्त किया, उस गुमटी का मालिक ब्रजेश कन्नौजिया हादसे के आधा मिनट पहले ही गुमटी से निकलकर पानी लेने बढ़ा था। इस हादसे में उसकी गुमटी बिल्कुल पिस गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।