झंगहा के ईंट भट्ठे पर पेड़ से लटकती मिली मजदूर की लाश
Gorakhpur News - -25 साल का मजदूर सोनू डीहघाट भगने में ईंट भट्ठे पर ही करता था काम-25 साल का मजदूर सोनू डीहघाट भगने में ईंट भट्ठे पर ही करता था...

ब्रम्हपुर/ चौरीचौरा।
झंगहा इलाके के एक ईंट-भट्ठे पर पेड़ पर मजदूर की लटकती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक झंगहा के डीहघाट भगने स्थित ईंट-भट्ठे पर सोनू (25) मजदूरी करता था। मंगलवार की सुबह मजदूरों ने एक पेड़ पर फंदे से लटकती हुई उसकी लाश देखी। भट्ठा मालिक के साथ ही झंगहा पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंचे झंगहा थानेदार सूरज सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। सूरज सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट से मौत की वजह सामने आएगी। मऊ जिले का रहने वाला सोनू अपनी पत्नी के साथ भट्ठे पर काम करता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।