गोरखपुर में 88 केन्द्रों पर 8 और 9 मार्च को होगी टीजीटी की परीक्षा
Gorakhpur News - माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा (टीजीटी) आठ व नौ मार्च को जिले के 88 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इसमें 43527 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। दोनों पालियों में होने वाली...
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की ओर से प्रशिक्षित स्नातक परीक्षा (टीजीटी) आठ व नौ मार्च को जिले के 88 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इसमें 43527 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा के लिए नौ सेक्टर मजिस्ट्रेट व 27 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।
परीक्षा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया के अनुसार परीक्षार्थियों को पेपर शुरू होने से आधा घंटा पहले केन्द्र पर पहुंचना होगा। दो दिनों तक सुबह और दोपहर की पालियों में परीक्षा होगी। आठ मार्च को होने वाली परीक्षा के लिए 49 केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें 24187 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
वहीं नौ मार्च की परीक्षा के लिए 39 केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें 19340 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा 9.30 बजे से 11.30 बजे तक व दोपहर में 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। निगरानी के लिए नौ सचल दस्ते बनाए गए हैं। यातायात की सुगमता व सुरक्षा को देखते हुए पुलिस फोर्स भी तैनाती की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।