Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरTension Rises Over Department Head Position at DDU Gorakhpur University Mathematics Department

डीडीयू : विभागाध्यक्षी के लिए रार के बीच बनने लगे दो गुट, रस्साकसी की गवाही दे रहे वायरल लेटर

गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के गणित विभाग में विभागाध्यक्ष पद को लेकर विवाद बढ़ गया है। प्रो. उमा श्रीवास्तव और प्रो. विजय शंकर वर्मा के बीच वरिष्ठता को लेकर मतभेद हैं। विभाग में दो गुट...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 24 Oct 2024 09:58 AM
share Share

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गणित विभाग में विभागाध्यक्ष पद को लेकर चल रही रार के बीच तनाव बढ़ गया है। अब शिक्षकों के बीच रस्साकसी शुरू हो गई है। लगातार बढ़ रही रस्साकसी के बीच विभाग के कई शिक्षक दो गुटों में बंटते दिख रहे हैं। नियमों और तर्कों की कसौटी पर दोनों गुट खुद को सही ठहराने की कवायद में लगे हैं। विवादों को लेकर विभाग के कई पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

डीडीयू के गणित विभाग में सितंबर के अंतिम हफ्ते से ही विवाद गहराया हुआ है। गणित के तत्कालीन विभागाध्यक्ष प्रो. विजय कुमार का कार्यकाल दिसंबर में पूरा होना था। उससे पहले ही प्रो. विजय शंकर वर्मा को विभागाध्यक्ष बनाने का आदेश जारी हो गया। विभागाध्यक्ष के लिए प्रो. विजय शंकर वर्मा के नाम का आदेश निकलने के बाद से ही प्रो. उमा श्रीवास्तव ने मोर्चा खोल दिया। प्रो. उमा का दावा है कि वर्ष 2021 में जारी वरिष्ठता सूची के अनुसार वे प्रो. वीएस वर्मा से सीनियर हैं। इसके लिए उन्होंने कुलपति से लेकर कार्य परिषद के सदस्यों को भी पत्र लिखा था।

प्रो. उमा श्रीवास्तव को नोटिस

गणित के विभागाध्यक्ष विजय शंकर वर्मा ने प्रो. उमा श्रीवास्तव को नोटिस जारी किया है। नोटिस के मुताबिक एक जरूरी विभागीय बैठक में वे मौजूद नहीं थीं। इस नोटिस को वरिष्ठता को लेकर दोनों के बीच चल रहे विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।

अवकाश स्वीकृत न करने का आरोप

गणित के सहायक आचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने विभागाध्यक्ष पर जानबूझ कर अर्जित अवकाश स्वीकृत न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कुलपति से न्याय की गुहार लगाई है। विभागाध्यक्ष ने उन्हें विभागीय गतिविधियों में सहयोग न करने की बात कहकर उनकी छुट्टी को मंजूरी नहीं दी थी। एक अन्य शिक्षक द्वारा अपने क्लास के चुनिंदा बच्चों के एक्स्ट्रा क्लास लिए जाने का मामला भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें