Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरTendua found in mahrajganj administration aware villagers to save themselves

दिखा तेंदुआ, बचाव के लिए ग्रामीणों को किया सजग

महराजगंज के निचलौल वनक्षेत्र के ग्राम हरपुर पकड़ी के बलुआ टोला के पास गन्ने के खेत में दो बच्चों के साथ मादा तेंदुआ के देखे जाने के बाद वनकर्मियों ने आसपास गांवों के लोगों को सावधान कर दिया है। रेंजर...

Ajay Singh हिन्दुस्तान टीम, महराजगंजMon, 2 Sep 2019 06:34 PM
share Share
Follow Us on

महराजगंज के निचलौल वनक्षेत्र के ग्राम हरपुर पकड़ी के बलुआ टोला के पास गन्ने के खेत में दो बच्चों के साथ मादा तेंदुआ के देखे जाने के बाद वनकर्मियों ने आसपास गांवों के लोगों को सावधान कर दिया है। रेंजर ने तेंदुए की गतिविधियों की निगरानी व गांव वालों के बचाव के लिए दो वनकर्मियों की ड्यूटी वहां लगा दी है।

निचलौल रेंज के जंगल से भटककर एक मादा तेन्दुआ अपने दो बच्चों के साथ बलुआ टोला के पास पहुंच गई। गन्ने के खेत में किसी ग्रामीण ने इसे देखने के बाद सूचना वन विभाग को दी। रेंजर सूर्यबली यादव अपने साथ वन दारोगा श्रीमन नारायण शुक्ला व शिवशंकर उपाध्याय को लेकर मौके पर पहुंचे। पद चिह्नों के आधार पर दो बच्चों के साथ तेन्दुए के आने जाने की पुष्टि की गई।

रेंजर ने आसपास गांवों के लोगों को हिंसक जानवर से बचाव के लिए सावधान कर दिया और दोनों वनकर्मियों को इसकी निगरानी के लिए ड्यूटी लगा दी है। रेंजर ने बताया कि ग्रामीणों से कहा गया है कि वे गन्ने व धान की खेत की ओर जाएं तो सावधान होकर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें