Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरTeen injured by talwar in Deoria during Moaharram Julus Tense

जुलूस में करतब देख रहे किशोर के गले में लगी तलवार, भीड़ ने रास्ता जाम कर किया पथराव, पुलिस की गाड़ी तोड़ी 

देवरिया के गौरीबाजार के रामपुर चौराहे पर ताजियों के मिलान के दौरान करतब देख रहे एक किशोर के गले पर तलवार लग गई। किशोर को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज और फिर पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया। घटना की...

हिन्दुस्तान टीम देवरियाSun, 23 Sep 2018 08:36 PM
share Share

देवरिया के गौरीबाजार के रामपुर चौराहे पर ताजियों के मिलान के दौरान करतब देख रहे एक किशोर के गले पर तलवार लग गई। किशोर को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज और फिर पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होते ही आक्रोशित भीड़ ने लंगड़ी चौराहे पर देवरिया-गोरखपुर मार्ग जाम कर पथराव शुरू कर दिया। इसमें डायल 100 की गाड़ी का शीशा भी टूट गया। घटना की जानकारी होते ही डीएम अमित किशोर और एसपी एन कोलांची ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर हालात को संभाला। तनाव को देखते हुए गौरीबाजार में आधा दर्जन थानों की पुलिस के साथ ही पीएसी तैनात कर दी गई है। 

मोहर्रम पर शुक्रवार की शाम को गौरीबाजार के अलग-अलग स्थानों से ताजिया लेकर लोग कस्बा के रामपुर चौराहे पर पहुंचे थे। यहां पर विभिन्न क्लबों के युवक करतब दिखा रहे थे। करतब देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ लगी थी। इसी बीच एक युवक की तलवार सड़क के किनारे खड़े उभाव गांव के विशाल उर्फ कांहा(12)पुत्र सीताराम के गले में लग गई। किशोर के गले में तलवार लगते ही वहां भगदड़ मच गया। कुछ युवक किशोर को लेकर कस्बे के एक प्राइवेट अस्पताल पर पहुंचे। जहां डाक्टर ने स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज फिर पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया गया।

एसडीएम सदर रामकेस यादव ने जिला अस्पताल पहुंच कर चिकित्सक से किशोर की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उधर किशोर को तलवार लगने की खबर मिलते ही गौरीबाजार कस्बे की दुकानें बंद हो गई। आक्रोशित लोगों ने देवरिया-गोरखपुर मार्ग को लंगड़ी चौराहे पर जाम लगा दिया। जिससे सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। हंगामा कर रहे युवकों ने सड़क पर खड़ी आधा दर्जन वाहनों में तोड़-फोड़ और पथराव किया। इसमें पुलिस की डायल 100 और 102 एम्बुलेंस भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही डीएम आमित किशोर और एसपी एन कोलांची मय फोर्स मौके पर पहुंचे। एसपी ने पीएसी और पुलिस को लगवाकर जाम समाप्त कराया। इसके बाद वाहनों का आवागमन शुरु हुआ। तनाव को देखते हुए देर रात तक एसपी एन कोलांची फोर्स के साथ मौके पर जमे रहे।  

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें