12वीं में पढ़ने वाला छात्र लापता
Gorakhpur News - गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र का रहने वाला एक किशोर इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर घर लौटा और फिर घर से निकला तो वापस नहीं लौटा। किशोर की मां वंदना पांडेय पत
गोरखपुर। एम्स थाना क्षेत्र का रहने वाला एक किशोर इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर घर लौटा और फिर घर से निकला तो वापस नहीं आया। किशोर की मां वंदना पांडेय पत्नी कृष्ण मुरारी पांडेय ने एम्स पुलिस को तहरीर देकर बेटे की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। पीड़िता ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया की उनका बेटा रत्नेश इण्टरमीडिएट का छात्र है। 10 जनवरी को नेहरू इण्टर कॉलेज में परीक्षा देने गया था। वहां से घर लौटने के बाद दोबारा घर से निकला और फिर नहीं लौटा। काफी समय बीत जाने के बाद परिजनों ने रत्नेश की तलाश शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने रिश्तेदारों से भी पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। बताया कि रत्नेश का मोबाइल भी बन्द आ रहा है, जिसके बाद पीड़िता ने एम्स पुलिस को लिखित सूचना दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।