बेलघाट में ट्रैक्टर-ट्राली से दबकर किशोर की मौत
Gorakhpur News - गोरखपुर के बेलघाट के मझगांवा रोड पर 13 साल का एक किशोर ट्राली-ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। गिट्टी-बालू लदी ट्राली का पिछला पहिया से किशोर का सिर कुचल गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वह अपनी मां...
गोरखपुर के बेलघाट के मझगांवा रोड पर 13 साल का एक किशोर ट्राली-ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। गिट्टी-बालू लदी ट्राली का पिछला पहिया से किशोर का सिर कुचल गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वह अपनी मां के साथ सिलेंडर लेने गैस एजेंसी पर आया था। भूख लगने पर मां से पूछकर दुकान पर समोसा खाने जा रहा था।
बेलघाट थाना क्षेत्र के ढबिया गांव निवासी विजय चौहान का 13 साल का बेटा प्रदीप शनिवार अपनी मां के साथ बेलघाट स्थित गैस एजेंसी पर गैस सिलेंडर लेने आया था, एजेंसी पर भीड़ अधिक थी उसे भूख लगी और मां से पूछकर समोसा खाने मुख्य सड़क पर स्थित किसी दुकान पर जाने के लिए चल दिया कुछ दूरी आने पर बेलघाट से मझगांवा रोड पर लगभग 12:00 बजे दिन में बालू सीमेंट लदी बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्राली जा रही थी जिसके नीचे प्रदीप आ गया ट्राली का पिछला पहिया उसके सिर पर चढ़ते हुए निकल गया और प्रदीप की मौके पर ही मौत हो गई, ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार हो गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया ! थानाध्यक्ष बेलघाट नासिर हुसैन ने बताया कि बिना नंबर का ट्रैक्टर है अभी यह पता नहीं चल सका है कि इसका मालिक कौन है और ट्रैक्टर-ट्राली कहां की है। बाकी कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।