मंडी समिति के पोर्टल से हटा मटर दाल, कारोबार प्रभावित
Gorakhpur News - गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मंडी समिति के पोर्टल पर तकनीकी दिक्कतों के चलते व्यापारियों का

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मंडी समिति के पोर्टल पर तकनीकी दिक्कतों के चलते व्यापारियों का लाखों का नुकसान हुआ है। मंडी समिति की पोर्टल पर मटर दाल को अपडेट नहीं हो रहा है। ऐसे में देर रात तक मटर दाल के कारोबारी इसके परिवहन को लेकर कागज को लेकर परेशान रहे।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने बताया कि मण्डी परिषद की लापरवाही से बाहर से आने वाली मटर दाल कि एराइवल स्लिप नहीं कटा। जिससे व्यापारियों को माल की बिक्री करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मंडी समिति के सचिव ने व्यापारियों को बताया कि इस तरह की खामी पहली बार देखने को मिली है। रात या मंगलवार की सुबह तक तकनीकी खामी को दूर कर लिया जाएगा।
मंडी समिति के सचिव प्रवीण अवस्थी का कहना है कि नये वित्तीय वर्ष में समिति के पोर्टल को अपडेट किया जा रहा है। इसी प्रक्रिया में सोमवार को मटर दाल पोर्टल पर नहीं दिख रहा था। मामला संज्ञान में है। लखनऊ से इसे ठीक किया जा रहा है। मंगलवार की सुबह तक इसे ठीक करा लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।