Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरTeachers death in road accident angry students set fire in truck

सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की मौत, आक्रोशित छात्रों ने ट्रक में लगाई आग

स्कूटी से कोचिंग पढ़ाने जा रही एक शिक्षिका को ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही कोचिंग पढ़ने वाले छात्र आक्रोशित हो गए और उन्होंने ट्रक को फूंकने...

हिन्दुस्तान टीम  देवरिया Thu, 14 Dec 2017 09:24 PM
share Share

स्कूटी से कोचिंग पढ़ाने जा रही एक शिक्षिका को ट्रक ने रौंद दिया। इस हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही कोचिंग पढ़ने वाले छात्र आक्रोशित हो गए और उन्होंने ट्रक को फूंकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से वे सफल नहीं हो सके। इसके बाद उन्होंने अस्पताल की इमरजेंसी पर पहुंच कर काफी देर तक हंगामा किया।
  भटनी थाना क्षेत्र फतेहपुर (सल्लहपुर) गांव के विनोद पाण्डेय शहर के भुजौली कालोनी में मकान बनवाकर कर रहते हैं। उनकी बेटी अर्चना (20वर्ष) शहर के साकेत नगर मोहल्ले के एक विद्यालय में चल रहे कोचिंग सेंटर में बायोलॉजी की शिक्षिका थी। प्रतिदिन की भांति गुरुवार की शाम को वह स्कूटी से कोचिंग जा रही थी। अभी वह कसया ढाला स्थित मालगोदाम पर ही पहुंची थी कि एक ट्रक ने उसे रौद दिया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही कोचिंग के दर्जनों छात्र मौके पर पहुंचे। इसी दौरान कुछ छात्रों ने ट्रक में आग लगा दी। जिसे पुलिसकर्मियों ने बुझा दिया। घटनास्थल से छात्र शिक्षिका को लेकर अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक ने जांच के बाद जैसे ही शिक्षिका को मृत घोषित किया वे हंगामा करने लगे। ये मौके पर पुलिस के देर से पहुंचने का आरोप लगा रहे थे। छात्रों का कहना था कि यदि शिक्षिका को समय से मदद मिली होती तो उसकी जान बच जाती। छात्रों का आक्रोश देख पुलिस बैकफुट पर रही। दो घंटे की मनुहार के बाद परिजनों ने पुलिस को शव सौंपा। परिजनों के अनुसार अर्चना कोचिंग पढ़ाने के साथ ही भटनी के रामगुलाम राय पीजी कालेज से बीएड कर रही थी। कोतवाल सत्येंद्र पाण्डेय ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें