ट्रक की चपेट में आने से शिक्षिका की मौत

बरगदवा पेट्रोल पम्प के सामने गुरुवार की शाम पांच बजे भतीजे का इलाज करा कर घर लौट रही शिक्षिका की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर चिलुआताल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए...

हिन्दुस्तान संवाद  सरहरीFri, 15 June 2018 09:24 PM
share Share
Follow Us on

बरगदवा पेट्रोल पम्प के सामने गुरुवार की शाम पांच बजे भतीजे का इलाज करा कर घर लौट रही शिक्षिका की ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर चिलुआताल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गुलरिहा थाना क्षेत्र के गोनरपुरा टोला रामपुर गोपालपुर निवासी 45 वर्षीया सत्पप्रभा पत्नी राम उग्रह यादव का चिलुआताल थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर टोला औरहिया में मायका है। सत्यप्रभा मायके में ही रहती थी और गॉव के बंसराज इण्टर कालेज में शिक्षिका थीं।
 गुरुवार को पांच साल के भतीजे का इलाज कराकर बाइक से घर आ रही थी। बरगदवा कुनाल पेट्रोल पम्प के सामने ही पहुंची थी कि पीछे से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी। वह वाइक से नीचे गिर गई और ट्रक का एक पहिया उनके ऊपर पर चढ़ गया। आनन-फानन में उन्हें गोरखनाथ स्थित एक निजी नर्सिंगहोम में ले जाया गया जहां उनकी कुछ देर बाद मौत हो गई।  रामउग्रह यादव घर पर ही रह कर खेतीबारी का कार्य करते हैं। सत्यप्रभा एक बेटा और दो बेटियों की मां थीं। एक बेटी प्रिया यादव हाईस्कूल में अपने स्कूल की टॉपर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें