Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsTalent Hunt 2025 Finals Dance and Music Winners Announced in Gola

आरव व विवेक बने गोला टैलेंट हंट 2025 के प्रथम विजेता

Gorakhpur News - गोलाबाजार में चंद्राश फाउंडेशन द्वारा आयोजित टैलेंट हंट 2025 का फाइनल मुकाबला हुआ। नृत्य में आरव मद्धेशिया ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि संगीत में विवेक मधुर ने जीत दर्ज की। विजेताओं को ट्रॉफी और नकद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 3 Jan 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on

गोलाबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गोला में स्थित पुराना डाकखाना के सामने मैदान में चंद्राश फाउंडेशन के तत्वाधान में टैलेंट हंट 2025 का फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें नृत्य में पहला स्थान बड़हलगंज के आरव मद्धेशिया और संगीत में गोला बाजार के वार्ड नंबर एक निवासी विवेक मधुर को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ फाउंडेशन के सदस्य आकाश श्रीवास्तव व कवि अनुज पांडे की सरस्वती वंदना से हुआ। नृत्य में पहला स्थान बड़हलगंज के आरव मद्धेशिया, द्वितीय स्थान अभिजीत सिंह, तृतीय स्थान अनन्या राव ने प्राप्त किया। संगीत में गोला बाजार के वार्ड नंबर एक निवासी विवेक मधुर को पहला स्थान, द्वितीय गुंजन लता और तृतीय स्थान सुग्गी सरगम को मिला। इस मौके पर प्रथम विजेताओं को ट्रॉफी के साथ 5100 रुपये का पुरस्कार दिया गया। द्वितीय स्थान के विजेताओं को 2100 रुपये का पुरस्कार दिया गया। तृतीय स्थान पर 1100 रुपये का पुस्कार दिया गया। अन्य प्रतिभागियों को सुरेंद्र चौरशिया ने मेडल प्रदान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अथिति अतुल श्रीवास्तव ने फाउंडेशन के बच्चों के लिए 10 हजार रुपये की सामग्री प्रदान की। कार्यक्रम में नृत्य कोरियोग्राफर हर्ष वेद प्रकाश, गायन में भोजपुरी लोकगीत गायक पवन व म्यूजिक कंपोज़र अवनीश अवस्थी जज की भूमिका में रहे। इस मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक पंकज कुमार गुप्ता, अध्यक्ष करिश्मा गुप्ता, सदस्य आकाश अग्रवाल, मुकेश जायसवाल, राज जायसवाल, सक्षम अग्रवाल ,शुभम जायसवाल, सौरभ अग्रवाल,शमीम अहमद, अंशील, सोनम, कलश, तन्नू रौशनी, विपिन, शिवम, मनीष आदि की मुख्य अथिति ने डोनर और वालंटियर्स का सम्मान प्रदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें