पगडंडी के सहारे सुपारी व छुहारे की तस्करी
खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। भारत-नेपाल सरहद के पगडंडी व नाकों के रास्तों से इन दिनों
खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। भारत-नेपाल सरहद के पगडंडी व नाकों के रास्तों से इन दिनों सुपारी व छुहारे की तस्करी जोरों पर है। तस्कर सीमाई बाजारों व गांवों में अघोषित गोदामों में इसे इकट्ठा कर रहे हैं। मौका पाते ही सीमा पार करा दिया जा रहा है।
भारत नेपाल के पगडंडी व नाकों से दिन के उजाले में बोरियों में भर सुपारी व छुहारे की खेप कैरियरों के माध्यम सीमा से सटे बाजारों व गांवों में तस्करों द्वारा अवैध रूप स्थापित गोदाम में पहुंचाई जा रही है। यहां से प्राइवेट बस, पिकअप, कार, मोटरसाइकिल व मैजिक से दूसरे जिलों की मंडी में भेजा जा रहा है। शेखफरेंदा, केवटलिया, मुर्दहिया घाट, दक्षिण डाली, सुंडी, कोमरिया, खनुआ व बोगडी घाट आदि दर्जनों पगडंडी व चोर नाको से हो रही है। सीओ नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि सुपारी व छुहारा तस्करी की जानकारी नहीं है। अगर ऐसा हो रहा है तो पुलिस व एसएसबी को धर-पकड़ के निर्देश दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।