गन्ना सर्वेक्षण शुरू, आनलाइन भरा जाएगा घोषणा पत्र
पिपराइच । हिन्दुस्तान संवाद 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3 3
पिपराइच । हिन्दुस्तान संवाद
चीनी मिल पिपराइच परिक्षेत्र में पेराई सत्र 2021-22 के लिए बोये गये गन्ने का सर्वे कार्य की शुरुआत हो गई है। इस बार किसानों को ऑनलाइन घोषणा पत्र भरना होगा। चीनी मिल तथा राजकीय गन्ना पर्वेक्षकों की संयुक्त टीम एससीडीआई अजीत कुमार पाण्डेय की देखरेख में गन्ने का सर्वे करेगी।
ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अजीत कुमार पाण्डेय एवं चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि गन्ना सर्वेक्षण में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए गठित टीमों में एक सरकारी और एक चीनी मिल का गन्ना प्रर्यवेक्षक शामिल है। सर्वे से संबंधित किसानों की समस्याओं के निस्तारण के लिए समय-समय पर गन्ना सर्वे का सक्षम अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार किसानों को अपने गन्ने के रकबा का घोषणा पत्र इस बार inquiry.caneup.in पर ऑनलाइन भरना होगा। ऑनलाइन घोषणा पत्रों का सत्यापन क्षेत्रीय गन्ना पर्यवेक्षकों के द्वारा किया जाएगा। जो गन्ना किसान ऑनलाइन घोषणा पत्र नहीं भरेंगे उनके खाते को शून्य मानकर सट्टे का निर्धारण नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।