अध्यापकों के तबादले के विरोध में दृष्टिबाधित बच्चों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन, हंगामा
गोरखपुर में राजकीय स्पर्श इंटर कॉलेज के तीन अध्यापकों के तबादले से छात्रों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है कि इससे विद्यालय में पढ़ाई प्रभावित होगी। उन्होंने प्रशासन से अपनी...
गोरखपुर, निज संवाददाता। राजकीय स्पर्श इंटर कॉलेज के तीन अध्यापकों के तबादले से बिफरे छात्रों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर पहुंचे छात्रों का कहना है कि तीन अच्छे अध्यापकों का तबादला हो जाने की वजह से विद्यालय में पठन पठान प्रभावित होगा। गुरुवार की सुबह डीएम कार्यालय पर पहुंचे विद्यार्थियों ने जमकर नारेबाजी की और प्रशासनिक अधिकारियों से अपनी मांग अविलंब पूरी करने को कहा। इस दौरान अधिकारी आश्वासन देते रहे। लेकिन बच्चे उचित कार्रवाई के बाद ही डीएम कार्यालय से हटाने की जिद पर अड़े रहे। विद्यार्थियों का कहना है कि उनके विद्यालय में व्यवस्था काफी खराब है। इससे असुविधा होती है। उन समस्याओं को भी दूर किया जाए। डीएम ऑफिस के सामने धरने पर बैठकर छात्र नारेबाजी कर रहे हैं। राजकीय स्पर्श इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लक्ष्मी शंकर जायसवाल
सहित अन्य अध्यापक और अधिकारीगण उनको समझाने बुझाने में लगे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।