UP बोर्ड परीक्षा: मोबाइल से हल कर रहा था हिंदी का पेपर, तरीका ऐसा कि सब हो गए हैरान

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के एक परीक्षा केंद्र पर एक छात्र हाईटेक तरीके से नकल करते समय रंगे हाथ पकड़ा गया। वह ताबीज में छिपे नैनो मोबाइल के जरिए नकल कर रहा था। उसकी चालाकी केन्द्रव्यवस्थापक...

हिन्दुस्तान टीम सिद्धार्थनगरThu, 8 Feb 2018 07:40 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के एक परीक्षा केंद्र पर एक छात्र हाईटेक तरीके से नकल करते समय रंगे हाथ पकड़ा गया। वह ताबीज में छिपे नैनो मोबाइल के जरिए नकल कर रहा था। उसकी चालाकी केन्द्रव्यवस्थापक ने सीसीटीवी के जरिए पकड़ ली और रस्टिकेट कर दिया। अब पुलिस उस व्यक्ति का पता लगा रही है जो उसे नकल करा रहा था।

गुरुवार को रफी मेमोरियल इंटर कॉलेज चकचई में दूसरी पॉली में इंटर हिंदी की परीक्षा चल रही थी। केंद्र व्यवस्थापक ने सीसीटीवी कैमरे में देखा कि एक छात्र अस्वाभाविक तरीके से कॉपी पर लिख रहा था। वह गले में पहने ताबीज को बार-बार हाथ से पकड़ कर कान के पास ले जा रहा था। शक होने पर उन्होंने उसकी तलाशी ली तो पाया गया कि उसने ताबीज में नैनो मोबाइल छिपा रखा था। उसमें एक प्राइवेट कंपनी का सिम लगा था। ईयरफोन के तार पर काला कपड़ा लपेट कर उसे धागे जैसा बना लिया था ताकि किसी को शक न हो। मौके पर पहुंचे जेडी बस्ती मंडल ने नकलची के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें