Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsStrange Love Story Young Couple Married After Caught Together in Gorakhpur

प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को पकड़कर घरवालों ने कराई शादी

Gorakhpur News - थाने में दोनों पक्ष ने किया समझौता, लड़के वालों ने युवती को बहू के रूप

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 27 April 2025 06:25 AM
share Share
Follow Us on
प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को पकड़कर घरवालों ने कराई शादी

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गुलरिहा क्षेत्र में शुक्रवार रात एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। पिपराइच इलाके का एक युवक गुलरिहा इलाके की युवती से मिलने उसके घर पहुंच गया। दोनों आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। उसके बाद युवती के घरवालों ने युवक को पकड़कर युवती के मांग में सिंदूर भरवाकर शादी करा दी। युवक अपनी बात से कहीं मुकर न जाए इसकी लिखापढ़ी कराने को युवक और युवती को थाने ले गए। शनिवार सुबह दोनों पक्षों ने मंदिर में शादी करने की बात पर सुलह समझौता कर लिया। थाने से निकलने के बाद दोनों परिवार की मौजूदगी में उनकी मंदिर में शादी हुई और युवती को युवक अपने घर ले गया। युवक के घरवालों ने भी बहू के रूप में युवती को स्वीकार कर लिया।

पिपराइच थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक पिछले एक सप्ताह से गुलरिहा क्षेत्र की युवती के घर रात में अपने मित्र के साथ मिलने आता था। शुक्रवार की रात 12 के करीब वह जब युवती के घर में घुसा तो आसपास के लोगों ने देख लिया और इसकी जानकारी युवती की मां को दे दी। पड़ोसियों समेत मां बेटी के कमरे में पहुंची। लोग युवक को पुलिस के हवाले करने के लिए कहने लगे तो युवती ने कहा कि वह उसकी सहमति से यहां आता है। वह उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने देगी। इसके बाद परिवारीजनों ने शादी कराने का फैसला किया और घर के अंदर से सिंदूर मंगा कर युवक से युवती की मांग भरवा दी। घरवालों को आशंका हुई कि यहां से जाने के बाद युवक और उसके परिवारवाले कहीं मुकर न जाए इसके लिए रात को ही थाने पहुंच गए।

आरोप है कि थाने में उनकी मुलाकात एक दीवान से हो गई। बताया जा रहा है कि दीवान लोवर टी शर्ट पहने हुए थे वह ठीक से पैर भी जमीन पर नहीं रख पा रहे थे। उन्होंने युवती व उसके परिवार को फटकार कर थाने से भाग दिया और युवक को हवालात में बैठा दिया। शनिवार की सुबह दोनों पक्ष थाने पहुंचा। युवक के परिवारीजनों ने युवती को अपना बहू स्वीकार कर लिया और युवती के परिवारीजनों ने की सहमति पहले से थी लिहाजा दोनों में समझौता हो गया।

युवक के नाबालिग होने से थाने में शादी का फंसा मामला

लड़की पक्ष समझौते में शादी को लेकर जोर डालने लगा तब तक पुलिसवालों ने दोनों की उम्र के बारे में पूछ लिया। लड़की की उम्र उसके घरवालों ने 23 साल बताई तो वहीं लड़के की उम्र घरवालों ने 16 साल बताई। मामला यहां फंस गया। लड़का नाबालिग था, लिहाजा कानूनी तौर पर वह शादी नहीं कर सकता है। ऐसे में पुलिस ने शादी वाली बात का समझौते में जिक्र नहीं किया। उधर, दोनों परिवारों में तय हुआ कि उम्र कम होने से वह कोट मैरिज भी नहीं कर सकते हैं। ऐसे में मंदिर में शादी कर लड़का पक्ष युवती को अपनी बहू मानकर घर ले गया।

गुलरिहा इलाके के एक गांव में एक घर में घुसे युवक को पकड़कर युवती के घरवाले थाने ले आए थे। दोनों पक्षों ने थाने में आपस में समझौता कर लिया। लड़की पक्ष ने युवक के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी है। वे उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहते थे। पुलिस ने दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर दोनों को परिवारीजनों को सौंप दिया।

- अभिनव त्यागी, एसपी सिटी

--------

एम्स इलाके में भी प्रेमी को पकड़कर कराई थी शादी

गोरखपुर। एम्स इलाके में भी पिछले दिनों इसी तरह की घटना सामने आई थी। प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पकड़ कर घरवालों ने उनकी मंदिर में शादी करा दी। युवक पिपराइच क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला था। उसकी शादी एम्स थाना क्षेत्र की युवती से तय हुई थी। दोनों आपस में बात करने लगे। इसी बीच किसी कारण से उनकी शादी परिजन ने तोड़ दी। शादी टूटने के बाद दोनों बात करते और मिलते रहे। रविवार को दोनों आपस में मिलने एम्स थाना क्षेत्र के फोरलेन बाईपास पर पहुचे थे कि इसकी जानकारी परिजनों को हो गई। सड़क पर एक साथ बातचीत करते लड़की के घरवालों ने पकड़ लिया और उनकी शादी करा दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें