Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsSTF Arrests Two in Fake Land Sale Scam Involving 52 Acres in Mumbai

फर्जी दस्तावेज पर मुंबई में 52 एकड़ जमीन बेचने की कोशिश, दो गिरफ्तार

Gorakhpur News - फोटोफोटो - वि​भिन्न प्रदेशों में फर्जी आईडी पर बैंक में खाता खोलकर जमीन बेचता है यह गिरोह - एसटीएफ प्रभारी की तहरीर पर छह जालसाजों के खिलाफ राजघाट था

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 13 Jan 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गाजीपुर जिले के रहने वाले द्वारिका नाथ तिवारी की मुंबई में स्थित 52 एकड़ जमीन को फर्जी तरीके से बेचने की साजिश में शामिल दो आरोपितों को एसटीएफ ने दबोच लिया। पूछताछ में पता चला है कि ये लोग इसी तरह से देश के कई हिस्सों में फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। आरोपितों के पास से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ सत्य प्रकाश सिंह की तहरीर पर राजघाट थाने में इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान संतकबीरनगर के मेंहदावल ठठराई निवासी प्रवीण कुमार जायसवाल और गीडा के खरैला निवासी सतीश चंद्र सिंह के रूप में हुई। पूछताछ में जालसाजी में प्रवीण, सतीश के साथ ही लखनऊ उत्तरी के प्रतीक प्रताप ​सिंह, प्रणय श्रीवास्तव, बड़हलगंज चिल्लूपार के पवन कुमार शुक्ला और विनोद पांडेय का नाम भी सामने आया है। सभी को केस में आरोपित बनाया गया है।

एसटीएफ प्रभारी सत्य प्रकाश के मुताबिक, गिरोह कई प्रदेशों में फर्जी पहचान पत्र पर दूसरे की जमीन बेचने का धंधा करता है। इसका सरगना प्रवीण कुमार जायसवाल शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मियांबाजार में रहता है। इसे पता चला कि द्वारिका तिवाररी की मुंबई के पालघर विसई विरार में 52 एकड़ पैतृक जमीन है। प्रवीण ने गाजीपुर के द्वारिका नाथ तिवारी के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कर सिविल लाइंस के एक बैंक में खाता खोलवाया। फर्जी आधार कार्ड बनवाकर उसमें अपनी फोटो लगाकर वह खुद द्वारिका नाथ तिवारी बन गया। इसके बाद गिरोह के अन्य जालसाजों के साथ मिलकर जमीन बेचने के लिए ग्राहक खोजना शुरू किया।

इस बीच द्वारिका ना​थ तिवारी के नाम से एक शपथ पत्र भी बनवाया। जालसाजों ने 60 से 70 करोड़ रुपये जमीन की कीमत लगाई थी। इनकी योजना थी कि जमीन बेचकर आपस में रुपये बांट लेंगे। इससे पहले ही दो जालसाज गिरफ्तार कर लिए गए। एसटीएफ इनसे पूछताछ कर रही है, अन्य आरोपियों की तलाश में भी टीमें दबिश दे रही हैं। इस मामले में एसटीएफ द्वारिका तिवारी से भी पूछताछ करेगी। वहीं फर्जी दस्तावेज पर खाता खोलने वाले बैंक कर्मियों की भी जांच शुरू हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें