स्पाइस जेट की घर वापसी, 5 दिसंबर से दिल्ली-मुम्बई की उड़ान
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दी मंजूरी, कंपनी ने शुरू की बुकिंग - गोरखपुर से मुम्बई
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता फरवरी से बंद चल रही स्पाइस जेट की उड़ान दिसंबर से दोबारा शुरू होगी। पहले फेज में स्पाइस जेट पांच दिसंबर से मुम्बई और दिल्ली के लिए उड़ान शुरू करने जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने अपना शेडयूल जारी कर दिया है। शेडयूल जारी करने के साथ ही बुकिंग भी शुरू कर दी है।
दरअसल, अयोध्या से देश के अलग-अलग राज्यों के लिए हवाई सेवा शुरू होने के बाद स्पाइसजेट ने एक फरवरी से दिल्ली व मुंबई की उड़ान भरने वाले अपने दोनों विमानों को वहां शिफ्ट कर दिया था। अब जब दोबारा से सेवाएं शुरू होने जा रही है तो आगामी दिनों में एयर ट्रैफिक और बढ़ने की उम्मीद है। स्पाइस जेट कंपनी के मैनेजर ने बताया कि पांच दिसंबर से नियमित उड़ानें होगी। बुकिंग भी शुरू हो गई है।
किराए को लेकर बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा : स्पाइस जेट के आने से दिल्ली के लिए किराए में प्रतिस्पर्धा होगी। संभावना जताई जा रही है नई कंपनी अकासा कुछ महीनों तक यात्रियों को आकर्षित करने के लिए अन्य कंपनियों की तुलना में किराया कुछ कम रखे।
एक साथ होंगी चार कंपनियां
स्पाइस के दोबारा आ जाने से गोरखपुर एयरपोर्ट पर चार कंपनियां हो जाएंगी। वर्तमान में यहां से इंडिगो, अकासा और एलायंस एयर की सेवाए हैं। अब जब स्पाइस यहां दोबारा आ जाएगी तो चार कंपनियों की उड़ानें हो जाएंगी।
वर्तमान में प्रभावी उड़ानें
गोरखपुर से कोलकाता इंडिगो
गोरखपुर से दिल्ली एलायंस एयर
गोरखपुर मुम्बई इंडिगो
गोरखपुर से हैदराबाद इंडिगो
गोरखपुर से दिल्ली इंडिगो
गोरखपुर से दिल्ली एलायंस एयर
गोरखपुर से दिल्ली इंडिगो
गोरखपुर से बेंगलुरु अकासा एयर
गोरखपुर से दिल्ली अकासा एयर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।