Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsSpeeding Dumper Collides with E-Rickshaw in Chiluatal One Dead and Three Injured

चिलुआताल क्षेत्र में हादसे में ई-रिक्शा सवार की मौत, ग्रामीणों ने डंपर फूंका

Gorakhpur News - चिलुआताल थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डंपर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरMon, 5 May 2025 05:09 AM
share Share
Follow Us on
चिलुआताल क्षेत्र में हादसे में ई-रिक्शा सवार की मौत, ग्रामीणों ने डंपर फूंका

चिलुआताल (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाना क्षेत्र के बालापार-टिकरिया रोड पर सोनबरसा के पास रविवार की रात में एक तेज रफ्तार डंपर ने ई-रिक्शा में ठोकर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने रास्ते से गुजर रहे तीन डंपरों में तोड़फोड़ करने के साथ ही एक में आग लगा दी। पुलिस ने किसी तरह आग और भीड़ पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार शहर से मजदूरी कर तीन लोग रविवार रात ई-रिक्शा से घर लौट रहे थे।

वे बालापार-टिकरिया रोड पर सोनबरसा के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार एक डंपर ने ई-रिक्शा से ठोकर मार दी। हादसे में चिलुआताल थाना क्षेत्र के बिशुनपुर सप्टहिया निवासी जवाहिर (43) पुत्र रामदेव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने सीएचसी पहुंचाया। वहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने रास्ते से गुजर रहे अन्य डंपरों को निशाना बनाते हुए तीन में तोड़फोड़ की और एक को फूंक दिया। मौके पर पहुंची चिलुआताल पुलिस ने किसी तरह से भीड़ को शांत कर आग पर काबू पाया। उधर, दुर्घटना के बाद डंपर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। मृतक जवाहिर पल्लेदारी का काम करता था। तीन बच्चों का पिता था। डंपर की ठोकर से ई रिक्शा सवार की मौत हो गई है। डंपर मालिक को हिरासत में ले लिया गया। मौके की स्थिति काबू में है। गौरव त्रिपाठी, सीओ, कैंपियरगंज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें