गोरखपुर-सिकन्दराबाद के लिए विशेष ट्रेन छह से
Gorakhpur News - रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर और सिकन्दराबाद के बीच छह अक्टूबर से साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाएगा। क्लोन और विशेष ट्रेनों के अतिरिक्त यह गाड़ी सुपरफास्ट श्रेणी की होगी और इसके सभी...
रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर और सिकन्दराबाद के बीच छह अक्टूबर से साप्ताहिक विशेष ट्रेन चलाएगा। क्लोन और विशेष ट्रेनों के अतिरिक्त यह गाड़ी सुपरफास्ट श्रेणी की होगी और इसके सभी कोच आरक्षित होंगे।
सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के मुताबिक 02589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक विषेष गाड़ी 6 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को गोरखपुर से 06.35 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 7.17 बजे, बस्ती से 7.44 बजे, गोण्डा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, उन्नाव, कानपुर सेन्ट्रल, पोखरायां, ऊरई , झांसी, ,ललितपुर, भोपाल, इटारसी, दूसरे दिन घोरा डोंगरी, बैतूल , अमला, नागपुर, सेवाग्राम, चन्द्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेलमपल्ली , मंचेरल , रामगुंडम, काजीपेट रूकते हुए 12.27 बजे सिकन्दराबाद पहुंचेगी। 02590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 11 अक्टूबर से प्रत्येक रविवार सिकन्दराबाद से 07.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 3.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में एसएलआर का 01, एसएलआरडी का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 एवं पेन्ट्रीकार के 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जाएंगे।
मोतीहारी से दिल्ली के लिए आज से विशेष ट्रेन
गोरखपुर। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने दिल्ली और मोतीहारी के बीच वाया गोरखपुर एक अक्टूबर से विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी 14009/14010 बापूधाम मोतीहारी-आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी चम्पारन सत्याग्रह एक्सप्रेस के ठहराव एवं समय पर चलायी जायेगी। यह विशेष गाड़ी बापूधाम मोतीहारी से 2 अक्टूबर को और दिल्ली से 4 अक्टूबर से एक फेरे के लिये चलायी जायेगी। इसके सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे।
05219 बापूधाम मोतीहारी-दिल्ली विशेष गाड़ी 2 अक्टूबर को बापूधाम मोतीहारी से रात 09.10 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर से 02.40 बजे, बस्ती से 03. 43 बजे, मनकापुर, गोण्डा, सीतापुर, चन्दौसी, मुरादाबाद, हापुड़, गाजियाबाद रुकते हुए अगली शाम सवा छह बजे बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में 05220 दिल्ली-बापूधाम मोतीहारी विशेष गाड़ी 04 अक्टूबर को दिल्ली से 23.45 बजे चलकर अगले दिन 14.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यहां से कप्तानगंज, बगहा, हरीनगर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली रूकते हुए रात आठ बजे बापूधाम मोतीहारी पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 6, शयनयान श्रेणी के 9, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 एवं जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।