शाहपुर में मां की पीटकर हत्या, दरवाजा बंद कर फरार हो गया बेटा
Gorakhpur News - गोरखपुर के शाहपुर में एक बेटे ने अपनी मां मंजू की हत्या कर दी। आरोपित बेटे ने मां को जमीन बेचने से मना करने पर मारपीट की। हत्या के बाद उसने शव को बिस्तर पर रखकर चादर से ढक दिया और फरार हो गया। पुलिस...
गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शाहपुर के आवास विकास कॉलोनी में एक बेटे ने मां की मारपीट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद बिस्तर पर शव रखकर ऊपर से चादर से ढक दिया और फिर ताला बंद कर फरार हो गया। एक दिन तक दरवाजा नहीं खुलने पर मंगलवार की रात में आसपास के लोगों को संदेह हुआ तो फिर पुलिस को घटना की सूचना दिए। मंगलवार की रात दो बजे के करीब पहुंची शाहपुर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बरामद किया। आरोपित बेटा अब भी फरार चल रहा है। उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी है। उधर, घटना की सूचना पर कुछ रिश्तेदार भी घर पहुंच गए थे। घटना की वजह गांव की जमीन को मां द्वारा बेचे जाने से मना करना बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, झंगहा इलाके के ब्रह्मपुर मीठाबेल के मूल निवासी रामाधर दुबे शुगर मिल में काम करते थे। रिटायर होने के बाद शाहपुर इलाके के आवास विकास कॉलोनी में घर बनवा कर रहते थे। रामाधर की मौत के बाद बड़े बेटे ने तीन वर्ष पहले खुदकुशी कर ली। इसके बाद मंजू अपने छोटे बेटे दुर्गेश के साथ अकेले ही रहती थी। दुर्गेश नशे का आदी है और आए दिन मारपीट करता था। उसकी शादी खलीलाबाद में हुई थी, लेकिन पिटाई से परेशान होकर पत्नी मायके चली गई। 13 फरवरी को अचानक मंजू को पैरालाइसिस अटैक आ गया। वह चलने में असमर्थ हो गई। इसके बाद बेटा दुर्गेश उन्हें प्रताड़ित करने लगा और गांव की जमीन बेचने का दबाव बनाने लगा। जीते जी वह जमीन बेचने से इनकार कर दी, इसी बात पर विवाद होने लगा। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात में ही इसी विवाद में दुर्गेश ने मां मंजू की हत्या कर दी और फिर घर में ताला बंद कर फरार हो गया। इंस्पेक्टर नीरज राय ने बताया कि आरोपित बेटे की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।