Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsSmart Parking Initiative in Gorakhpur GDA Issues RFP for GDA Tower Basement Operations

जीडीए टॉवर के बेसमेंट में संचालित होगी स्मार्ट पार्किंग

Gorakhpur News - गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने जीडीए टॉवर के बेसमेंट में स्मार्ट पार्किंग का संचालन करने के लिए रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया है। इच्छुक फर्में 13 मार्च तक ऑनलाइन बोली में भाग ले सकती हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 22 Feb 2025 11:13 AM
share Share
Follow Us on
जीडीए टॉवर के बेसमेंट में संचालित होगी स्मार्ट पार्किंग

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। जलकल बिल्डिंग में नगर निगम की मल्टीलेवल पार्किंग के बाद गोरखपुर विकास प्राधिकरण अपनी बिल्डिंग जीडीए टॉवर के बेसमेंट में स्मार्ट पार्किंग का संचालन करेगा। इसके लिए प्राधिकरण ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया है। इच्छुक फर्में 13 मार्च तक ऑनलाइन बिडिंग में शामिल हो सकती है। 13 मार्च को ही टेक्निकल बिड ओपेन हो जाएगा। चयनित फर्म को पांच साल के लीज पर पार्किंग के संचालन और रखरखाव का अधिकार मिलेगा।

चयनित फर्म को प्राधिकरण के जीडीए टॉवर बेसमेंट में 946 वर्ग मीटर स्थान मिलेगा। चार पहिया और दो पहिया वाहनों की पार्किंग का स्थान निर्धारित करना होगा। आरएफआईडी आधारित या अन्य स्मार्ट पार्किंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा। पार्किंग के लिए आने वाले लोगों को भुगतान ऑनलाइन क्यूआरकोड के जरिए या यूपीआई के माध्यम से करना होगा। एलईडी डिस्प्ले मॉनीटर लगाना होगा जिसमें यह प्रदर्शित होता रहा कि कितनी गाड़ियां पार्क हैं। कहां कितने स्लॉट रिक्त हैं। सीसी कैमरे और डाटा सेंटर बनाना होगा ताकि पार्किंग की गतिविधियों की निगरानी की जा सके। टू व्हीलर और फोर व्हीलर व्हीकल के लिए अलग-अलग बूथ लगाना होगा।

70 हजार रुपये मासिक से शुरू होगी बोली

ऑनलाइन बिडिंग में बोली मासिक लाइसेंस शुल्क 70 हजार रुपये और जीएसटी से शुरू होगी। सर्वाधिक बोली लगाने वाले का चयन किया जाएगा। बिड में शामिल होने के लिए 10 हजार रुपये निविदा शुल्क और एक लाख रुपये सुरक्षा धनराशि जमा करनी होगी।

इसलिए जरूरी है स्मार्ट पार्किंग

इंदिरा बाल विहार पर गोरखपुर नगर निगम फूडकोर्ट विकसित कर रहा है। उधर जीडीए भी इंदिरा बाल विहार के पुराने कियोस्क तोड़ कर नए सिरे से फूडकोर्ट विकसित करने जा रहा है। पहले ही वहां काफी बड़ी संख्या में वाहन खड़े होते हैं। ऐसे में इंदिरा बाल विहार और उसके आसपास की सड़कों पर वाहनों का काफी दबाव होता है। जीडीए टॉवर का बेसमेंट समेत तमाम फ्लोर पर काफी कामर्शियल स्थल बिना इस्तेमाल के पड़ा है। ऐसे में प्राधिकरण ने उसे स्मार्ट पार्किंग के रूप में विकसित करने के लिए स्वयं की आय बढ़ाने के साथ नागरिकों को स्मार्ट पार्किंग की सुविधा देने की पहल की है।

जीडीए टॉवर के बेसमेंट में पांच साल के लीज लाइसेंस पर स्मार्ट पाकिंग संचालित की जाएगी। इसके लिए आरएफपी मांगी गई है। इससे महानगरवासियों को काफी सहूलियत होगी। जाम की समस्या का भी समाधान होगा।

- आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, जीडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें