स्मार्ट पार्किंग के साथ विकसित होगा नया पिकनिक स्पॉट
Gorakhpur News - गोरखपुर में देवरिया बाईपास रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने एक एकड़ भूखंड पर स्मार्ट पार्किंग और पिकनिक स्पॉट विकसित किया जाएगा। नोएडा की एक निजी फर्म इस परियोजना को संभालेगी। इसमें इलेक्ट्रिक...
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। देवरिया बाईपास रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने बुद्ध विहार व्यावसायिक के खाली पड़े एक एकड़ भूखंड पर निजी फर्म स्मार्ट पार्किंग और पिकनिक स्पॉट विकसित करेगी। नोएडा की फर्म इसे विकसित करेगी। फर्म को जल्द अनुबंध करा काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
बुद्ध विहार व्यावसायिक योजना में खाली पड़े दो पार्कों के बीच गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 4,050 वर्ग मीटर रिक्त भूमि है। चयनित फर्म बिल्डिंग बाईलाज के अनुसार सेट बेक छोड़ते हुए 752 वर्ग मीटर में अस्थाई क्योस्क का निर्माण करेगी। इसके अलावा 66 चार पहिया वाहनों को खड़ा करने के लिए स्मार्ट पार्किंग के साथ प्राधिकरण की ओर से पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित होगा। महिलाओं और पुरुषों के लिए टायलेट ब्लाक और पार्किंग के दोनों ओर 1800 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के दोनों पार्क की मरम्मत व सुंदरीकरण करना होगा। प्राधिकरण के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि खाली पड़े भूखंड को विकसित करने के साथ ही इसके देखरेख व संचालन का दायित्व चयनित फर्म ही उठाएगी। फर्म को प्राधिकरण में 30 लाख रुपये का प्रीमियम भी जमा करना होगा। निर्माण अवधि के दौरान एक साल उसे मासिक किस्त से देने की छूट रहेगी। 15 साल के लिए लाइसेंस प्रणाली पर अनुबंध कराया जाएगा।
----------------------
बुद्ध विहार व्यावसायिक में खाली पड़ी जमीन को पार्क, स्मार्ट पार्किंग और फूड जोन के तौर पर विकसित करने के चयनित निजी फर्म को कार्यादेश जारी कर दिया गया है। चयनित फर्म निर्माण, संचालक और रखरखाव करेगी। जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
आनंद वर्द्धन, उपाध्यक्ष, गोरखपुर विकास प्राधिकरण
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।