Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsSkin Cancer Risk Linked to Prolonged Sun Exposure in Gorakhpur Study

धूप में लंबे समय तक काम से त्वचा कैंसर का खतरा

Gorakhpur News - गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज के सर्वे में पता चला है कि धूप में लंबे समय तक काम करने से त्वचा का कैंसर होने का खतरा बढ़ता है। अध्ययन में 101 मरीजों का आंकड़ा लिया गया, जिसमें 66 पुरुष और 35 महिलाएं...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 6 Oct 2024 09:50 PM
share Share
Follow Us on

गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता धूप में लंबे समय तक काम करने से त्वचा के कैंसर का खतरा होता है। यह सामने आया है बीआरडी मेडिकल कालेज के सर्वे में। बीआरडी के जनरल सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अभिषेक जीना ने बताया कि त्वचा कैंसर का सबसे ज्यादा खतरा पुरुषों, किसानों व श्रमिकों को है। इसका मुख्य कारण तेज धूप व रसायनों के बीच लंबे समय तक काम करना पाया गया है। महिलाओं में इस बीमारी का प्रसार कम है।

उन्होंने बताया कि ओपीडी में इलाज कराने पहुंचे त्वचा के कैंसर के 101 मरीजो पर सर्वे किया गया। इसमें डॉ. विनीत, डॉ. सुनील सैनी, डॉ. नीना व डॉ. मनु शामिल रहे। डॉ. जीना ने बताया कि इसमें ओपीडी में इलाज को पहुंचे मरीजों में से त्वचा कैंसर से जूझ रहे 101 मरीजों को चिन्हित किया गया। मरीजों में 66 पुरुष व 35 महिलाएं थीं। इसमें 15 से 95 वर्ष के मरीज शामिल रहे।

उन्होंने बताया कि अध्ययन से पता चला कि त्वचा कैंसर के विकास में सूर्य का तेज प्रकाश मुख्य कारण था। सबसे ज्यादा त्वचा कैंसर चेहरे पर मिला। यह कारण 61 प्रतिशत मरीजों में पाया गया। इनमें से 60 मरीज दिहाड़ी मजदूर रहे। वह रोजाना औसतन नौ घंटे तेज धूप में मजदूरी करते। आर्सेनिक और अन्य रसायनों के संपर्क से भी त्वचा कैंसर होता है। यहीं वजह है कि मरीजों में 14 प्रतिशत मरीज फैक्ट्री मजदूर रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें