Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsSimulation Workshop at Gorakhpur University Enhances Nursing Skills

यथार्थवादी परिदृश्य बनाने की विधि है सिमुलेशन : डॉ. अजीथा

Gorakhpur News - महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ नर्सिंग में सोमवार को सिमुलेशन और ओएससीई वर्कशॉप का आयोजन हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को यथार्थवादी परिदृश्य में कौशल का अभ्यास कराने और निर्णय लेने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरTue, 4 Feb 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
यथार्थवादी परिदृश्य बनाने की विधि है सिमुलेशन : डॉ. अजीथा

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल में सोमवार को सिमुलेशन और ओएससीई वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसका मुख्य थीम ब्रिजिंग द गैप बिटवीन थ्योरी एंड प्रैक्टिस रहा। इस अवसर पर नर्सिंग संकाय की प्रमुख डॉ. डीएस अजीथा ने बताया कि सिमुलेशन यथार्थवादी परिदृश्य बनाने की विधि है जो छात्रों को कौशल का अभ्यास करने की अनुमति देता है। यह छात्रों को निर्णय लेने की क्षमता, समस्या समाधान की क्षमता विकसित करने में मदद करता है तथा उन्हें सुरक्षित वातावरण में सिद्धांतों को लागू करने की अनुमति देता है। सिमुलेशन का उद्देश्य मानवीय त्रुटि को कम करना, रोगी देखभाल कौशल का अभ्यास करना, गलती की अनुमति देना और उसमें सुधार करना है। इसलिए, कड़ी मेहनत की तुलना में स्मार्ट काम करना अच्छा है।

डॉ. अजीथा ने सिमुलेशन की विभिन्न पद्धतियों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि सिमुलेशन मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं। पहला क्लासिकल जिसमें एक देखें, एक करें, एक सिखाएं और दूसरा आधुनिक एक देखें, कई अभ्यास करें और एक करें। आज के समय में सिमुलेशन भी बहुत महत्वपूर्ण है। केवल व्याख्यान देने से केवल 10% परिणाम मिलता है लेकिन हम अन्य शिक्षण पद्धति के माध्यम से 90% से अधिक परिणाम देख सकते हैं। इसमें मुख्य रूप से 5 घटक हैं। सिमुलेशन योजना, पूर्व संक्षिप्त विवरण, परिदृश्य, डीब्रीफिंग, मूल्यांकन। सिमुलेशन तकनीक नहीं है यह एक पद्धति है। नर्सिंग ट्यूटर श्वेता अल्बर्ट ने सिमुलेशन पर पूर्व परीक्षण कराया। उप प्राचार्य प्रिंसी जॉर्ज ने कार्यशाला के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। सहायक प्रो. ममता ने वर्कशॉप के उद्देश्य बारे में बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें