बाजारों में रहा सन्नाटा, सड़कों पर कम दिखे वाहन
Gorakhpur News - 27 जुलाई तक शाहपुर और गोरखनाथ थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के पहले दिन बाजार में सन्नाटा रहा। सड़कों पर भी कम वाहन दिखे। लॉकडाउन के दौरान अधिकतर लोगों ने खुद को घर में ही कैद रखा। वहीं प्रशासन और पुलिस की...
27 जुलाई तक शाहपुर और गोरखनाथ थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के पहले दिन बाजार में सन्नाटा रहा। सड़कों पर भी कम वाहन दिखे। लॉकडाउन के दौरान अधिकतर लोगों ने खुद को घर में ही कैद रखा। वहीं प्रशासन और पुलिस की टीम पूरी तरह से मुस्तैद रही।
मंगलावर को दोनों थाना क्षेत्र के हर चौराहे पर पुलिस की बैरिकेडिंग भी थी। असुरन, खजांची, बरगदवा, गोरखनाथ, राजेन्द्रनगर, कौवाबाग के पास पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। आवश्यक काम से निकलने वालों को रोका नहीं गया, अलबत्ता काम पूछ कर उन्हें जाने दिया गया। वहीं जो लोग बेवजह निकले उन्हें चेतावनी देकर वापस कर दिया गया। इन दोनों क्षेत्रों में सड़कों पर अधिकतर वाहन पुलिस-प्रशासन के ही दिखे। एम्बुलेंस की भी आवाजाही खूब हो रही थी। जगह-जगह पुलिस बैरिकेडिंग कर निगरानी करती रही। हर आने जाने वालों के आईकार्ड जांचे गए। दवा की दुकानें और अस्पताल समेत जरूरी सेवाएं ही संचालित हुईं। असुरन चौक से लेकर धर्मशाला पुल तक लोगों की भीड़ दिखी। दरअसल रेलवे रोड कैंट थाना में पड़ने से लोगों की भीड़ ज्यादा दिख रही थी।
हर गली हुआ सैनिटाइजेशन
शासन के निर्देश लॉकडाउन के पहले दिन सुबह से ही शहर के विभिन्न इलाकों के साथ सैनेटाइजेशन और साफ-सफाई का काम शुरू हुआ। शहर में नगर निगम तो ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतीराज विभाग ने सफाई कर्मियों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सैनेटाइजेशन कराया। यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहेगा।
लॉकडाउन का सरकारी दफ्तरों पर असर नहीं
इस लॉकडाउन का सरकारी दफ्तरों जैसे बैंक, रेलवे कार्यालय, पोस्ट आफिस, आरटीओ, विकास भवन, न्यायालय समेत सभी विभाग खुले रहे। दोनों थाना क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कार्ड देखकर जाने दिया गया।
मोहल्ले में फिर दिखे ठेले
अनलॉक-01 होने के बाद जहां मोहल्लों से ठेले गायब हो गए थे वहीं इन दोनों क्षेत्रों में लॉकडाउन होने की वजह से फिर मोहल्लों में ठेले दिखे। इसके साथ ही प्रशासन और जिला पूर्ति विभाग के अफसरों-कर्मचारियों की निगरानी में महेवा सब्जी मंडी से ठेलों के जरिए मोहल्लों के लिए सब्जियां भेजी गईं।
बरगदवा चौराहे पर पुलिस ने की बैरिकेडिंग
आवाजाही पर रोक लगाने के लिए दोनों थाना क्षेत्रों में जगह-जगह पुलिस ने बैरिकेडिंग की। बरगदवा चौराहे पर भी आवागमन पर रोक लगाने के लिए बैरिकेडिंग किया गया। बरगदवा चौकी प्रभारी राजकुमार सिंह, टीआई विनोद कुमार शर्मा, टीएसआई विजय तिवारी बिना आवश्यक काम के घर से निकले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने बाइक और चार पहिया वाहन मिलाकर तकरीबन 60 वाहनों का चालान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।