बड़े मंगलवार से शुरू हो रहा ज्येष्ठ माह, होगी पूजा-अर्चना
Gorakhpur News - गोरखपुर में ज्येष्ठ माह का विशेष महत्व है, जिसमें हर मंगलवार को बड़े मंगल के रूप में मनाया जाता है। इस बार ज्येष्ठ माह की शुरुआत बड़े मंगल से हो रही है। भक्तजन बजरंगबली की पूजा करेंगे और सुंदर कांड का...

गोरखपुर। शास्त्रों में ज्येष्ठ माह का विशेष महत्व बताया गया है। इस में हर मंगल को बड़े मंगल के रूप में जाना जाता है। इस दिन बजरंगबली की पूजा-अर्चना से हनुमत कृपा बनी रहती है। इस बार ज्येष्ठ माह की शुरुआत बड़े मंगलवार से ही हो रही है। ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को लेकर जगह-जगह भक्त पूजा-अर्चना कर सुंदर कांड का पाठ करेंगे। बेतियाहाता हनुमान मंदिर के महंत आचार्य राम नारायण त्रिपाठी ने बताया कि ज्येष्ठ का महीना खास तो है ही इसमें बड़े मंगल की महिमा ज्यादा रहती है। इस बार भक्तों के लिए ज्येष्ठ माह की शुरुआत ही मंगल से हो रही है।
श्रद्धालुओं को बजरंगबली की आराधना के लिए इस बार पांच बड़े मंगलवार मिल रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।