पीसीएफ गोदाम में खाद कम है, समितियों पर कम भेजी जा रहीं हैं खाद: एडीओ कोऑपरेटिव
खजनी। हिन्दुस्तान संवाद एडीओ कोऑपरेटिव खजनी अरुण गुप्ता ने कहा पीसीएफ गोदाम में खाद
खजनी। हिन्दुस्तान संवाद एडीओ कोऑपरेटिव खजनी अरुण गुप्ता ने कहा पीसीएफ गोदाम में खाद कम है, इसलिए समितियों पर खाद कम भेजी जा रही है। खाद की पूरी आपूर्ति दीपावली बाद हो पाएगी। इसी बात को लेकर एडीओ कोऑपरेटिव से बातचीत होने लगी। एडीओ कोऑपरेटिव ने नाराजगी जताते हुए कहा सभी किसान परेशान कर दिए हैं कहा से खाद लाऊं।
बताते चलें कि खजनी तहसील के खजनी विकासखंड क्षेत्र में 10 साधन सहकारी समितियां है, जिसमें दो बंद चल रही। दलहन-तिलहन एवं आलू की बुआई को लेकर परेशान किसान डीएपी के लिए मारे मारे फिर रहें हैं। कुछ दिन पहले कई समितियों पर खाद आयी थी जो ऊंट के मुंह में जीरा साबित हुई है। 18 अक्टूबर को ए आर ने कहा था कि सोमवार-मंगलवार तक समितियों पर खाद पहुंच जाएगी लेकिन गुरुवार को खबर लिखे जाने तक खाद नहीं पहुंची थी। खाद न पहुंचने पर एडीओ कोऑपरेटिव से जब पूछा तब उन्होंने कहा पीसीएफ गोदाम में खाद कम है इसलिये समितियों पर खाद कम भेजी जा रही है।
तहसील क्षेत्र के सिसवा साधन सहकारी समिति पर खाद कम पहुंचने के कारण बुधवार दोपहर तक समाप्त हो गई। लाइन में लगे किसान मन मसोस कर रह गए और योगी सरकार को कोसते हुये घर चले गये। समिति पर खाद खत्म होने कि पुष्टि समिति अध्यक्ष वंदना मिश्रा ने की है। वहीं पचौरी साधन सहकारी समिति पर सुबह ही डीएपी खाद के लिये किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा। दोपहर बाद समिति से लौट रहे किसानों ने बताया कि विवाद होने के कारण सचिव गोदाम बंद कर चले गए और गुरुवार को भी गोदाम नहीं खुला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।