Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsShops demolished on Gorakhnath temple road amid protests

गोरखनाथ मंदिर रोड पर विरोध के बीच ध्वस्त हुईं दुकानें

Gorakhpur News - मोहद्दीपुर से जंगल कौड़िया फोरलेन को लेकर बुधवार को भी पीडब्ल्यूडी का ध्वस्तीकरण चालू रहा। करीब दो दर्जन से अधिक दुकानों को तोड़ा गया। कुछ लोगों ने भेदभाव का आरोप लगाकर विरोध किया लेकिन जिम्मेदारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरThu, 28 May 2020 01:28 AM
share Share
Follow Us on

मोहद्दीपुर से जंगल कौड़िया फोरलेन को लेकर बुधवार को भी पीडब्ल्यूडी का ध्वस्तीकरण चालू रहा। करीब दो दर्जन से अधिक दुकानों को तोड़ा गया। कुछ लोगों ने भेदभाव का आरोप लगाकर विरोध किया लेकिन जिम्मेदारों ने आरोपों को दरकिनार कर दिया। लोगों का आरोप था कि जब 11 मीटर तक ही अतिक्रमण हटाना है तो उससे अधिक तोड़फोड़ क्यों हो रहा है।

बुधवार को गोरखनाथ ओवरब्रिज से लेकर थाना गेट के बीच ध्वस्तीकरण अभियान चला। कुछ व्यापारी विरोध कर रहे थे, जिन्हें अनसुना कर दिया गया। गोरखनाथ सब्जी मंडी के पास कुछ व्यापारी इस बात का विरोध कर रहे थे कि जब विभाग ने 11 मीटर का मानक तय कर दिया है, तो उससे अधिक क्यों तोड़ा जा रहा है। अधिकारी मुआवजे को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं। ध्वस्तीकरण अभियान के चलते प्रशासन ने ओवरब्रिज और थाना गेट के पास बैरियर लगा रखा है। ब्रिज से आने वाले लोगों को झुलेलाल मंदिर से ही डायवर्ट कर दिया गया। वहीं बरगदवा की तरफ से आने वालों को थानागेट से डायवर्ट कर दिया गया। थाना गेट से ट्रैफिक को अंसारी रोड, जगेसर पासी रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जा रहा था। बिजली विभाग द्वारा बिना अनुमति के ही सड़क खोद डालने के चलते लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा। लोग सड़क पर उड़ने वाली धूल को लेकर परेशान रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें