सहजनवा में हाईवे पर लगा भीषण जाम, राहगीर रहे परेशान
Gorakhpur News - सहजनवा में हाईवे पर एक इंटर कॉलेज के सामने ट्रक खराब हो जाने के कारण गोरखपुर-बस्ती लेन पर भीषण जाम लग गया। मुरारी इंटर कॉलेज से बोक्टा तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। पुलिसकर्मियों ने धीरे-धीरे वाहनों...
घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा में हाईवे पर एक इंटर कॉलेज के सामने ट्रक खराब होने के कारण गोरखपुर-बस्ती लेन पर बुधवार को भीषण जाम लग गया। मुरारी इंटर कॉलेज से बोक्टा तक गोरखपुर-लखनऊ लेन पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही, जिससे राहगीर परेशान रहे। जाम की सूचना पर लगे पुलिसकर्मियों धीरे-धीरे वाहनों को पास कराकर आवागमन चालू कराया। सहजनवा में हाईवे पर जमा की समस्या खत्म नहीं हो रही है। हर रोज राहगीरों को जाम के संकट से जूझना पड़ रहा है। बुधवार को सहजनवा पिपरा तिराहा के पास एक इंटर कॉलेज के सामने एक ट्रक खराब हो गया, जिसके कारण पूरे दिन गोरखपुर बस्ती लेन पर भीषण जाम की स्थिति बनी रही। यह जाम इतना लंबा था कि यह बोक्टा तक पहुंच गया था। जाम के कारण हाईवे पर यात्रा कर रहे लोगों को काफी दिक्कत झेलनी पड़ी। जाम की सूचना पर लगे पुलिसकर्मियों एक-एक कर वाहन को पास कराया, तब जाकर आवागमन सुचारू हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।