जिले में सीरो सर्वे पूरा, 1408 लोगों के भेजे गए नमूने
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की पहचान की कवायद का पहला चरण पूरा हो गया। इसके लिए महानगर में पांच दिन तक सीरो सर्वे कराया गया। कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का पता लगाने के लिए पांच दिनों तक चले...
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की पहचान की कवायद का पहला चरण पूरा हो गया। इसके लिए महानगर में पांच दिन तक सीरो सर्वे कराया गया। कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का पता लगाने के लिए पांच दिनों तक चले सीरो सर्वे में 1408 लोगों ने नमूने दिए हैं। नमूनों का संकलन करने के लिए 10 टीमें अलग-अलग इलाकों में लगाई गई थी। संकलित किए गए नमूनों से कोरोना के साथ ही हेपेटाइटिस बी व सी का भी पता लगाया जाएगा। नमूने केजीएमयू भेज भी दिए गए हैं।
सीरो सर्वे के नोडल अधिकारी व एडिशनल सीएमओ डॉ. एके चौधरी ने बताया कि सीरो सर्वे में लगी प्रत्येक टीम ने 32-32 नमूने लिए हैं। कुल 1408 नमूने लेकर जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया है। इन नमूनों की पूल टेस्टिंग की जाएगी। बताया कि सर्वे के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र में किया गया है। दोनों जगहों से नमूने लिए गए हैं। बताया कि जिस व्यक्ति अंदर कोई बीमारी आती है तो शरीर में उसके खिलाफ एंटीबाडी बन जाती है। बहुत से लोगों में बीमारी के लक्षण नहीं आते। एंडीबाडी से समुदाय में इन बीमारियों की प्रसार दर के बारे में पता चल सकेगा। साथ ही कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का पता भी चलेगा।
हेपेटाइटिस बी व सी का भी हुआ सर्वे
इसके साथ ही विभाग ने हेपेटाइटिस के संक्रमण की भी जानकारी ली। इसके लिए भी नमूने लिए गए। उन्हें जांच के लिए केजीएमयू भेजा जाएगा।
यहां हुआ है सर्वे
बेलघाट, खजनी, बड़हलगंज, गोला, उरुवा, बांसगांव, कौड़ीराम, गगहा, सहजनवां, पाली, खोराबार, सरदारनगर, पिपराइच, भटहट और जंगल कौड़िया स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले गांव एवं वार्ड तथा जाफरा बाजार, निजामपुर, मोहद्दीपुर और बेतियाहाता स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत आने वाले शहरी इलाकों को शामिल किया गया है।
क्या है सीरो सर्वे
इस सर्वे से यह पता लगाया जाएगा कि कितनी आबादी कोरोना से संक्रमित हुई है। कह सकते हैं कि कितने प्रतिशत लोगों में कोरोना के प्रति हर्ड इम्युनिटी विकसित हुई है। सीरो सर्वे में किसी क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों के खून के सीरम की जांच की जाती है। लोगों के शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने वाले एंटीबॉडी की मौजूदगी के साथ ही यह पता चल जाता है कि कौन व्यक्ति इस वायरस से संक्रमित था और अब ठीक हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।