नेट-जेआरएफ हुए बाहर, साक्षात्कार के अंकों से औरों को प्रवेश
डीडीयू रेट-2023 में दृश्य कला में पीएचडी प्रवेश में लगे धांधली के गंभीर आरोप अभ्यर्थियों
गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शोध पात्रता परीक्षा (रेट-2023) में धांधली के गंभीर आरोप लगे हैं। मामला ललित एवं मंच कला विभाग से जुड़ा है। यहां लिखित परीक्षा में अधिक अंक पाने वाले नेट-जेआरएफ उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रवेश से वंचित होने की कगार पर हैँ। लिखित में कम लेकिन साक्षात्कार में ‘अद्भुत प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी मेरिट सूची में शीर्ष पर आ गए हैं। मामले की शिकायत के बाद विभाग से आख्या मांगी गई है।
रेट-2023 के अभ्यर्थियों दयाशंकर, राज चौबे और दीपिका गुप्ता आदि ने कुलपति प्रो. पूनम टंडन को दिए आवेदन में वे सभी नेट-जेआरएफ क्वालीफाई हैं। वे लिखित परीक्षा में दयाशंकर को 110 व साक्षात्कार में 11 अंक, राज चौबे को लिखित में 116 व साक्षात्कार में दो अंक, दीपिका को लिखित में 118 और साक्षात्कार में 5 अंक, आजाद प्रसाद को लिखित में 110 और साक्षात्कार में 10 अंक मिले हैं। रेट-2023 में लिखित परीक्षा 140 अंकों की और साक्षात्कार 60 अंकों का था। अभ्यर्थियों ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि कुछ अभ्यर्थियों को लिखित में कम अंक मिले थे लेकिन साक्षात्कार में उन्हें 40 अंक तक दिए गए हैं। अभ्यर्थियों ने अपनी शिकायत में कहा है कि विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक नेट और जेआरएफ क्वालीफाइड अभ्यर्थियों को प्रवेश में वरीयता मिलनी थी लेकिन नहीं मिली।
...
प्रमाण पत्रों का सत्यापन रोका
पीएचडी दृष्यकला में अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रा के सत्यापन का कार्य अपरिहार्य कारणों से अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। अभ्यर्थियों की शिकायत के मद्देनजर इसे स्थगित किया गया है।
शोध पात्रता परीक्षा के साक्षात्कार में कुछ छात्रों ने कम नंबर मिलने की शिकायत की है। विभाग से इस सम्बंध में आख्या मांगी गई है। मानक के अनुरूप ही पीएचडी में प्रवेश लिया जाएगा।
प्रो. शांतनु रस्तोगी, कुलसचिव, डीडीयू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।