Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरSeminar on Environmental Sustainability and IoT Solutions at MMMUT
एमएमएमयूटी में दो दिवसीय संगोष्ठी कल से
गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 22-23 नवंबर को संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य पर्यावरणीय स्थिरता के लिए आईओटी के हरित समाधानों पर चर्चा करना है। उद्घाटन सत्र में...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 20 Nov 2024 09:53 PM
Share
गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 22-23 नवंबर को संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इसका उद्देश्य पर्यावरणीय स्थिरता के लिए आईओटी के हरित समाधानों पर ध्यान केदिंत करना और तकनीक क्षेत्र में नवाचारों तथा चुनौतियों पर चर्चा करना है। कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने बताया कि उद्घाटन सत्र के विशिष्ट अतिथि आईआईआईटीएम के निदेशक एवं एमएमएमयूटी के पूर्व कुलपति प्रो. एसएन सिंह होंगे। कार्यक्रम के चेयरमैन प्रो. वीके गिरी, को-चेयरमैन प्रो. एसके सोनी, प्रो. जीऊत सिंह और प्रो. शिव प्रकाश की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।