Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsSelection of Athletes for 20th UP Youth State Athletics Championship in Gorakhpur

एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन कल

Gorakhpur News - गोरखपुर में 20वीं यूपी यूथ स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का चयन रविवार को होगा। चयन में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनका जन्म 2008 और 2009 में हुआ है। इच्छुक खिलाड़ियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 22 Feb 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन कल

गोरखपुर, निज संवाददाता। 20वीं यूपी यूथ स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए जनपद के एथलेटिक्स खिलाड़ियों का चयन रविवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स ग्राउंड पर सुबह 10 बजे से किया जाएगा। चयन प्रक्रिया में वे ही बालक-बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं, जिनकी जन्मतिथि 2008 व 2009 की है। यह जानकारी जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव एनडी सिंह सोलंकी ने दी। उन्होंने बताया कि चयन में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी अपने जन्म प्रमाण पत्र के साथ विश्वविद्यालय के एथलेटिक्स ग्राउंड पर उपस्थित हों। बालक-बालिका वर्ग में चयनित टीम एक व दो मार्च को गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने वाले 20वीं यूपी यूथ स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें