245 स्काउट और गाइड सदस्यों को दीक्षा दी गई
गोरखपुर के जटेपुर रेलवे कॉलोनी स्थित पूर्वोत्तर रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल में भारत स्काउट एवं गाइड का दीक्षा समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में 245 सदस्यों को दीक्षा दी गई। कार्यक्रम में बच्चों ने...
गोरखपुर, निज संवाददाता। जटेपुर रेलवे कॉलोनी में स्थित पूर्वोत्तर रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को भारत स्काउट एवं गाइड का दीक्षा समारोह उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 245 स्काउट और गाइड सदस्यों को दीक्षा दी गई। कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागत गान, नाटक और समूह नृत्य का मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की।
मुख्य अतिथि पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड के मुख्य राज्य आयुक्त एवं मुख्य यांत्रिक अभियंता/नियोजन राजेश अवस्थी ने दीक्षा समारोह का शुभारम्भ स्काउट ध्वज को सलामी देकर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ बीर श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत स्कार्फ पहनाकर किया। श्री अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट-गाइड सेवाभाव सीखकर इसे अपने जीवन में उतारकर देश सेवा कर सकते हैं। इस मौके पर एनई रेलवे गर्ल्स इंटर कॉलेज गोरखपुर के प्रधानाचार्य एके सक्सेना, राज्य संगठन आयुक्त रंजीत कुमार शर्मा, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त अनुज रंजन, सहायक लीडर ट्रेनर गणेश, गाइडर ज्योति प्रभाकर, सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड मृदुला श्रीवास्तव और अन्य शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।