युवक को बचाने में स्कार्पियो गाड़ी पलटी, चार घायल
Gorakhpur News - सोनबरसा बाजार में बुधवार रात एक युवक को बचाने के चक्कर में स्कार्पियो पलट गई। इसमें सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा, जहाँ उनकी गंभीर स्थिति को देखते...
सोनबरसा, हिन्दुस्तान संवाद। एम्स क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में फोरलेन पर बुधवार की देर रात में फोरलेन पार कर रहे युवक को बचाने में एक स्कार्पियो अनियन्त्रित होकर पलट गई। इसमें स्कार्पियों में सवार चार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। सोनबरसा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी पिपराइच भिजवाया। घायलों की हालत गम्भीर होने पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। कुशीनगर जिले के तरयासुजान थानाक्षेत्र के गोपालपुर निवासी कन्हैया यादव (35) पुत्र जसवीर यादव व यहीं के दीपक चौहान (20) पुत्र रामनरेश चौहान व धनियारी निवासी ट्राफी (20) व तमकुहीराज निवासी अमन चौहान(18) पुत्र विरेन्द्र चौहान सहित सात लोग बुधवार की देर रात में स्कार्पियों में सवार होकर गोरखपुर में बहुभोज कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान सोनबरसा बाजार में तीन युवक फोरलेन पार कर रहे थे। उसी दौरान युवक को बचाने के चक्कर में स्कार्पियों अनियन्त्रित होकर पलट गई। जिसमे स्कार्पियो में सवार चार युवक गम्भीर रुप से घायल हो गए। जिसमे ट्राफी की हालत गम्भीर बताई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।