Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरsanitary napkin facility will be available at pink toilets in Gorakhpur

गुड न्‍यूज: पिंक टायलेट में मिलेगी सैनिटरी नैपकीन की सुविधा

गोरखपुर नगर निगम द्वारा रेलवे बस स्टेशन के पास तैयार अत्याधुनिक टॉयलेट का लोकार्पण महापौर सीताराम जायसवाल ने किया। सुलभ इंटरनेशनल संस्था के सहयोग से संचालित टॉयलेट में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Wed, 23 Sep 2020 11:20 AM
share Share

गोरखपुर नगर निगम द्वारा रेलवे बस स्टेशन के पास तैयार अत्याधुनिक टॉयलेट का लोकार्पण महापौर सीताराम जायसवाल ने किया। सुलभ इंटरनेशनल संस्था के सहयोग से संचालित टॉयलेट में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की अलग से व्यवस्था है। यहां सैनिटरी नैपकीन के लिए वेंडिंग मशीन भी लगाई गई है। जिसमें भुगतान करने के बाद महिलाएं सैनिटरी नैपकीन ले सकेंगी।

महापौर सीताराम जायसवाल ने बताया कि अत्यधुनिक टॉयलेट में पुरुषों के लिए 15 और महिलाओं के लिए 4 सीटेड टॉयलेट की व्यवस्था है। रेलवे बस स्टेशन पर महिलाओं को काफी दिक्कत होती थी। अब उन्हें काफी सहूलियत होगी। नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि टॉयलेट साफ सुथरा रहे इसके लिए संस्था को निर्देश दिये गए हैं। रेलवे बस स्टेशन पर अच्छी सुविधा लोगों को मिलेगी। मुख्य अभियंता सुरेश चंद ने बताया कि सैनिटरी नैपकीन के निस्तारण के लिए इंसीनरेटर की भी व्यवस्था है। लोकार्पण कार्यक्रम में उपसभापति अजय राय, अपर नगर आयुक्त डीके सिन्हा आदि भी उपस्थित रहे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें