सीरो सर्वे में पहले दिन 208 लोगों के लिए गए नमूने
जिले में सीरो सर्वे की शुरुआत शुक्रवार से शुरू हो गई है। पहले दिन 208 लोगों के सैंपल लिए गए। एंटीबॉडी जांच के लिए सैम्पल केजीएमयू लखनऊ भेजे जाएंगे। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच शासन की ओर से जिले...
जिले में सीरो सर्वे की शुरुआत शुक्रवार से शुरू हो गई है। पहले दिन 208 लोगों के सैंपल लिए गए। एंटीबॉडी जांच के लिए सैम्पल केजीएमयू लखनऊ भेजे जाएंगे। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच शासन की ओर से जिले में सीरो सर्वे का फैसला लिया गया है। इसकी निगरानी केजीएमयू लखनऊ की टीम कर रही है।
पहले दिन बेलघाट में 32, उरुवा में 34, कौड़ीराम में 32, सहजनवा में 32, पिपराइच में 29, जंगल कौड़िया में 17 लोगों के नमूने लिए गए हैं। शहरी क्षेत्र के निजामपुर में 32 लोगों के नमूने लिए गए हैं। जबकि डेरवा सिविल लाइन और खोराबार में एक भी नमूना नहीं लिया गया है। लिए गए नमूनों में एंटीबॉडी की जांच कराई जाएगी। देखा जाएगा कि समुदाय में एंटीबॉडी विकसित है या नहीं। सर्वे के नोडल प्रभारी डॉ. अरुण चौधरी ने बताया कि छह ब्लॉक और एक शहरी क्षेत्र में सर्वे कर नमूना लिया गया है। इसके लिए 10 टीमें लगाई गई है। 17 हजार परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा गया है।
यहां होगा सर्वे
बेलघाट, खजनी, बड़हलगंज, गोला, उरुवा, बांसगांव, कौड़ीराम, गगहा, सहजनवां, पाली, खोराबार, सरदारनगर, पिपराइच, भटहट और जंगल कौड़िया स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले गांव एवं वार्ड तथा जाफरा बाजार, निजामपुर, मोहद्दीपुर और बेतियाहाता स्वास्थ्य केंद्रों के अंतर्गत आने वाले शहरी इलाकों को सर्वे में शामिल किया गया है।
ये दे सकते हैं नमूना
सर्वे में नमूना देने वाले व्यक्ति की आयु 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्हें लिखित सहमति भी देनी होगी। अंग्रेजी और हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए। अध्ययन के दौरान प्रतिभागी की निजता और गोपनीयता पूरी तरह से बरकरार रखी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।