सांसद एकादश ने मीडिया एकादश को हराया
Gorakhpur News - गोरखपुर में सांसद एकादश और मीडिया एकादश के बीच एक मैत्रीपूर्ण टी-20 मैच खेला गया। सांसद एकादश ने 6 विकेट से जीत हासिल की। मीडिया एकादश ने 113 रन बनाए, जबकि सांसद एकादश ने 114 रन का लक्ष्य 14 गेंदों...

गोरखपुर, निज संवाददाता। मोगलहा स्थित प्रकाश क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को सांसद एकादश और मीडिया एकादश के बीच मैत्रीपूर्ण टी-20 मैच खेला गया। सांसद एकादश ने इसमें छह विकेट से जीत दर्ज की। सांसद एकादश के कप्तान केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने टॉस जीतकर मीडिया एकादश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मीडिया एकादश की टीम की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना सकी। मीडिया की तरफ से राजीव पांडेय ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। उनके अलावा अजय शर्मा ने 18, कप्तान दिलीप सिंह ने नाबाद 14, अभिषेक सिंह ने 15 रन बनाए। सांसद एकादश की तरफ से कप्तान कमलेश पासवान ने एक ओवर मेडन रखते हुए एक विकेट प्राप्त किया।
114 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सांसद एकादश ने कप्तान कमलेश पासवान (रिटायर हर्ट) 23, डॉ. एनपी सिंह (रिटायर हर्ट) 36 रन के योगदान से 4 विकेट के नुकसान पर 14 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। सांसद एकादश की तरफ से मनीष सिंह (रिटायर हर्ट) ने 24 रन बनाए। मीडिया टीम के गजेन्द्र त्रिपाठी ने दो, सतीश पांडेय ने एक विकेट प्राप्त किया। गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के अध्यक्ष रीतेश मिश्र ने विजेता टीम के कप्तान को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। कमलेश पासवान ने खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।