Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गोरखपुरsadhu was murdered in gorakhpur to take revenge of insult

गोरखपुर: अपमान का बदला लेने के लिए साधू की हुई थी हत्या

गोरखपुर के हरपुर बुदहट क्षेत्र के परमेश्वरपुर में साधु ललई कन्नौजिया की हत्या गांव के सनकी युवक ने ही अपमान का बदला लेने के लिए किया गया था। घटना के 36 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपित युवक को...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Mon, 7 Dec 2020 08:18 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर: अपमान का बदला लेने के लिए साधू की हुई थी हत्या

गोरखपुर के हरपुर बुदहट क्षेत्र के परमेश्वरपुर में साधु ललई कन्नौजिया की हत्या गांव के सनकी युवक ने ही अपमान का बदला लेने के लिए किया गया था। घटना के 36 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर खुलासा कर लिया। पुलिस के अनुसार कुछ दिन पहले साधु के समाधि के दौरान युवक ने उनका कमंडल फेंक दिया था। इसको लेकर दोनों में विवाद हुआ था।

एसपी दक्षिणी विपुल कुमार श्रीवास्तव ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार को साधु की हत्या कर फेंकी गई लाश गांव के पोखरे में मिली थी। पुलिस को पर्दाफाश के लिए लगाया गया था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि भैंसहिया चौराहे के पास एक युवक है, जो मृतक के गांव का है और हत्या के संबंध में कुछ बातचीत कर रहा है। 

इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और आरोपित युवक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विशाल बताया और कहा कि उसने ही हत्या की है। साधु उसे गाली देता था इस वजह से हत्या करने की साजिश रची।

शुक्रवार की शाम में ही झोपड़ी में जाकर हंसिया छिपा दिया था और भोर में तीन बजे के करीब पहुंचा तो साधु मच्छरदानी में सोए थे। हंसिया से हमला करते ही वह जग गए और मारपीट करने लगे। साधु दौड़ाते हुए खड़ंज्जे रास्ते पर आ गए। इसपर कई बार पर हंसिया से प्रहार कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। मौत होने के बाद पोखरे में शव फेंक दिया।

इंसेफेलाइटिस से पीड़ित था सनकी युवक
पुलिस के अनुसार आरोपित विशाल पुत्र रामवृक्ष सनकी किस्म का युवक है। वह इंसेफेलाइटिस से पीड़ित था। दस साल से उसकी दवा चल रही है। घटना के दूसरे दिन एसएसपी जोगेन्द्र कुमार रविवार को मौके पर पहुंचे। वह घटनास्थल का निरीक्षण किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें