आरपीएफ ने रामकोला में रेल टिकट बनाने वाले अवैध कारोबारी को दबोचा
कुशीनगर के रामकोला नगर के बलुहा तिराहे पर रेल टिकट के अवैध कारोबारी को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को दो नीली बत्ती लगी बोलेरो से आई आरपीएफ की टीम ने ओम साई ट्रैवेल एजेंसी में छापा मारा...
कुशीनगर के रामकोला नगर के बलुहा तिराहे पर रेल टिकट के अवैध कारोबारी को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को दो नीली बत्ती लगी बोलेरो से आई आरपीएफ की टीम ने ओम साई ट्रैवेल एजेंसी में छापा मारा और संचालक अवधेश यादव को हिरासत में ले लिया। इस दौरान रेल पुलिस ने दुकान की तलाशी ली और उसमें रखे स्वैप मशीन, लैपटाप, प्रिंटर, 27 हजार का ई टिकट और 23 हजार नगद बरामद कर जब्त कर लिया। छापेमारी के दौरान लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी। वहीं छापेमारी की भनक लगते ही नगर में कुछ और रेल टिकट के कारोबारी अपनी दुकानें बंद कर खिसक लिए।
नीली बत्ती वाली दो बोलेरो गाड़ी नगर में बलुआ तिराहे पर पहुंची। गाड़ियों में बैठे रेलवे पुलिस के जवान उतरे और सीधे ओम साई ट्रैवेल एजेंसी में घुस गए। थोड़ी देर में आरपीएफ कप्तानगंज के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने ट्रैवेल एजेंसी संचालक को बाहर लाकर गाड़ी में बिठा दिया। उसके बाद पूरी दुकान की तलाशी ली गयी। तलाशी में 27426 रुपए के ई टिकट, 23150 रुपए कैश बरामद हुए। आरपीएफ ने एजेंसी में रखे स्वैप मशीन, प्रिंटर व लैपटाप को भी जब्त कर लिया।
मुखबिर से सूचना मिली थी कि बलुआ तिराहे पर कुछ लोग रेल टिकट का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सूचना पर छापेमारी की गई। छापेमारी में अवैध रूप से बनाए गए ई रेल टिकट, लैपटाप, प्रिंटर व कैश बरामद हुए हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
मुकेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ कप्तानगंज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।