यूपी गोरखपुर: सीएम योगी की पहल से नंदानगर में बड़ी समस्या से मिलने जा रही निजात- VIDEO
नंदानगर क्रॉसिंग पर लोगों की तकलीफ 18 गुना से ज्यादा बढ़ गई थी तब जाकर अंडरपास बनना शुरू हुआ। रेलवे के नियम के अनुसार किसी क्रॉसिंग का टीवीयू (ट्रेन वेहिकल यूनिट) एक लाख हो जाए तब 50-50 प्रतिशत योगदान...
नंदानगर क्रॉसिंग पर लोगों की तकलीफ 18 गुना से ज्यादा बढ़ गई थी तब जाकर अंडरपास बनना शुरू हुआ। रेलवे के नियम के अनुसार किसी क्रॉसिंग का टीवीयू (ट्रेन वेहिकल यूनिट) एक लाख हो जाए तब 50-50 प्रतिशत योगदान के आधार पर रेलवे और राज्य सरकार अंडरपास का प्रस्ताव बना सकती है। नंदानगर क्रॉसिंग का टीवीयू 18.24 लाख (18,24,680) हो गया था।
-एक लाख टीवीयू पर बनता है अंडरपास, 18.24 लाख हो गई थी इस क्रॉसिंग की ट्रेन वेहिकल यूनिट
-रोज घंटों जाम में फंसे रहते थे इस रास्ते से आने-जाने वाले लोग
-एयरपोर्ट, एयरफोर्स, कई कालोनियां होने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय तीर्थ कुशीनगर का रास्ता भी है यही
-नीची उड़ान क्षेत्र होने की वजह से ओवरब्रिज पर एअरफोर्स ने की थी आपत्ति
-सीएम योगी की पहल से अंडरपास बनने का रास्ता हुआ साफ
इस रास्ते से एयरपोर्ट, नंदानगर, सैनिक विहार, सैनिक कुंज, दरगहिया, आकाश विहार, विजय विहार, कुसम्ही, रजही, सुकरौली, हाटा और कुशीनगर आने-जाने वालों का बुरा हाल था। नंदानगर क्रॉसिंग का ढाला बंद हो तो इंतजार में आधा घंटा से 45 मिनट और कभी-कभी एक घंटा गुजारना पड़ जाता था। ट्रेन गुजरने और ढाला खुलने के बाद जाम के चलते धूल और धुएं में फंसकर लोगों की तबीयत खराब हो जाती थी। यदि एम्बुलेंस फंस जाए तो बीमार की जान बचाने की कोई सूरत भी नज़र नहीं आती थी। इस इलाके में रहने वालों के पास बीमार की हालत बिगड़ने से लेकर इंटरव्यू के लिए समय से न पहुंचने पर अवसर गंवाने, ट्रेन छूटने और ड्यूटी पर अक्सर देर से पहुंचने के हजारों किस्से हैं।
टीवीयू के लिए होती है गाड़ियों और ट्रेनों की गिनती
एनईआर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी संजय यादव ने बताया कि ट्रेन वेहिकल यूनिट (टीवीयू) के लिए गाड़ियों और क्रॉसिंग से गुजरने वाली ट्रेनों की गिनती पांच दिन तक की जाती है। इस गिनती में कार को एक यूनिट, स्कूटर-बाइक को आधा यूनिट और इसी तरह बस-ट्रक को डेढ़ से दो यूनिट माना जाता है। पांच दिन की गिनती के बाद दोनों का एक दिन का औसत निकाला जाता है। जो भी औसत आता है उसे आपस में गुणा कर टीवीयू निकाला जाता है। नंदानगर क्रॉसिंग यानी लेवल क्रासिंग नंबर 157 स्पेशल का टीवीयू 1824680 पाया गया है।
एक लाख टीवीयू पर बनाना चाहिए वैकल्पिक रास्ता
एक लाख टीवीयू होने पर 50 प्रतिशत राज्य और 50 प्रतिशत रेलवे के योगदान से ओवरब्रिज या अंडरपास बन जाना चाहिए। नंदानगर क्रॉसिंग पर भी ओवरब्रिज बनवाने के लिए काफी प्रयास किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद रहते इस मुद्दे को कई बार उठाया लेकिन एयरफोर्स की आपत्ति के चलते ओवरब्रिज को मंजूरी नहीं मिल सकी। अंतत: उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद अंडरपास का रास्ता साफ हुआ। राज्य सरकार ने 5.4 करोड़ रुपए रेलवे के खाते में जमा कराए और अब जनता की वर्षों पुरानी तकलीफ का निदान सामने है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।