सिकरीगंज में रोटावेटर से कटकर छात्र की मौत
Gorakhpur News - ट्रैक्टर से खेत की बुआई के दौरान 15 साल के एक छात्र की रोटावेटर से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज...
ट्रैक्टर से खेत की बुआई के दौरान 15 साल के एक छात्र की रोटावेटर से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सिकरीगंज थाना क्षेत्र के पाण्डेपुर निवासी रामफल का बेटा अजय दोपहर में गांव के अर्जुन के खेत की जुताई करा रहा था। उसी गांव के राम समुझ का लड़का प्रमोद खेत में मौजूद था। चालक अजय उससे गुटखा लाने को कहा, प्रमोद गुटका लेकर उसे देने गया। अचानक ट्रैक्टर चलने से प्रमोद रोटावेटर में फंस गया और उसकी मौत हो गई। मौत की खबर से उसके घर पहुंची तो कोहराम मच गया। ।सूचना पर पहुंची सिकरीगंज पुलिस ने घटना स्थल उरूवा थाना क्षेत्र बताया जिसके बाद उरूवा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चार भाइयों में सबसे छोटा था प्रमोद
राम समुझ ने बताया कि चार बेटों में प्रमोद सबसे छोटा था वह जूनियर हाई स्कूल कुसफरा में छठीं कक्षा में पढ़ता था। उसके तीन अन्य भाई मनोज , सनोज ,बिनोद बाहर कमाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।